धर्मेंद्र के मन से नहीं जा सकता पुरानी यादों का मोह, होली के दिन ये वीडियो देखते आए नजर

धर्मेंद्र ने होली के मौके पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें वो खुद पुरानी यादों में डूबे नजर आ रहे हैं और वहीं उनके साथ बैठे छोटे बच्चे भी उनके गाने पर झूमते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुरानी यादों में खोए धरम पाजी
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र यानी कि धरम पाजी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ की झलक दिखाते रहते हैं. अब होली के मौके पर धरम पाजी ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वो कुछ छोटे-छोटे बच्चों की मस्ती दिखा रहे हैं. धर्मेंद्र के शेयर किए वीडियो में आप देखेंगे कि टीवी पर पाजी का गाना 'तू जो कहेगा मैं वो सब करूंगा...' बज रहा है. अब टीवी पर वो एक हाथी के साथ डांस कर रहे हैं. वहीं छोटे-छोटे बच्चे उनके गाने को देखकर टीवी के सामने मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, देखिए कैसे ये बच्चे मेरा पुराना गाना इंजॉय कर रहे हैं. आप सभी को मेरा प्यार. इंस्टा पर धरम पाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनके प्यारे बेटे बॉबी देओल ने भी इस पर कमेंट करते हुए 6 दिल वाले इमोजी बनाए. एक फैन ने लिखा, सबसे हैंडसम हीमैन फॉरएवर. एक ने कमेंट किया, सुपर हीरो अपने जमाने के आज अपनी पुरानी यादें देखकर कैसा फील कर रहे हो. एक फैन ने कमेंट किया, बड़े हों या बच्चे सब आपके फैन हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया किंग का टैग पाजी के लिए पड़ जाएगा कम

धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल में उन्होंने अपने फैन की भेजी एक तस्वीर शेयर की थी. ये उनके जवानी के दिनों की थी. वहीं इससे पहले उन्होंने एक अजीब सी पोस्ट की थी जिसमें उनका कैप्शन देख फैन्स परेशान से हो गए. धरम पाजी ने लिखा, दूरियां दिलों में बढ़ती ही जा रही हैं. कब मिलेगा छुटकारा इन गलतफहमियों से.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Hostage Crisis: पाक की हार का सच, Baloch Militants ने खोली झूठ की पोल|Jaffar Express Hijack