धर्मेंद्र के डुप्लिकेट ने नकली हेमा मालिनी के साथ रीक्रिएट किया शोले का सीन, 49 साल पुराना गाना देख लोगों को याद आए वीरू और बसंती

धर्मेंद्र के लुक अलाइक के आपने कई वीडियो देखे होंगे लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखा रहे हैं उसमें ना केवल नकली धर्मेंद्र बल्कि हेमा मालिनी भी शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नकली हेमा और धर्मेंद्र की 'शोले'
Social Media
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आप जरा स्क्रोल करने बैठें तो आपको एक से बढ़कर एक एंटरटेनमेंट का मसाला मिल जाता है. खास तौर से एक्टर्स के लुकअलाइक तो एक अलग ही माहौल सेट किए रहते हैं. यहां आपको अमिताभ बच्चन से लेकर आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, धर्मेंद्र, सनी देओल और ना जाने किस किस के हमशक्ल देखने को मिल जाते हैं. ये इस तरह से सीन रीक्रिएट करते हैं कि आप समझ ही ना पाएं कि कोई इतना हूबहू एक जैसा कैसे दिख सकता है. फिलहाल हम आपको धरम पाजी का एक लुक अलाइक दिखाने जा रहे हैं. इन्हें यूं तो आपने कई बार देखा होगा लेकिन फिलहाल हम इसलिए दिख रहे हैं क्योंकि इस बार ये एक कदम आगे निकले और अपने साथ नकली हेमा मालिनी को भी मिला लिया.

रीक्रिएट किया शोले का सीन

इस वीडियो में डुप्लिकेट धरम पाजी नकली हेमा मालिनी के साथ शोले के गाने कोई हसीना जब रूठ जाती है तो पर लिक सिंक करते नजर आ रहे हैं. आप देखेंगे कि असली सीन की तरह ये दोनों किसी तांगे पर बैठे दिख रहे हैं. नकली हेमा मालिनी के एक्सप्रेशन देखिए वो देखकर तो आपको हंसी ही आ जाएगी. किस तरह बसंती का गेटअप लेकर वो लड़की हेमा जी की नकल करने की कोशिश कर रही है.

वायरल हुआ वीडियो

लुक अलाइक्स का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर बहुत वायरल हो रहा है. एक ने कमेंट किया, आप लाजवाब धर्मेंद्र हैं भाई मैं आपका फैन हूं. एक ने लिखा, क्या बात है शोले की याद दिला दी. एक ने लिखा, आपकी हसीना बहुत क्यूट हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 के लिए Jan Suraj की पहली लिस्ट जारी | Khabron Ki Khabar | Sumit Awasthi