40 दिन तक हर रोज मीलों चलकर धर्मेंद्र देखने जाते थे इस एक्ट्रेस की फिल्म, हेमा मालिनी नहीं इनके लिए थे दीवाने

हेमा मालिनी नहीं धर्मेंद्र बॉलीवुड की इस सुपरस्टार के इतने दीवाने थे कि 40 दिन तक रोजाना वह मीलों चलकर उनकी फिल्म देखने जाते थे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
dharmendra is madly in love with this actress : धर्मेंद्र ने 40 बार देखी थी इस एक्ट्रेस की ये फिल्म
नई दिल्ली:

पंजाब के गबरू जवान धर्मेंद्र ने जो ठान लेते थे उसे पूरा किए बिना हार नहीं मानते थे. ऐसा ही कुछ उनकी पसंदीदा हीरोइन के लिए उन्होंने कर दिखा. दौर था धरम पाजी के जवानी का. जब उन्हें एक हीरोइन की फिल्म इतनी पसंद आई कि वो लगातार 40 दिन तक रोज मीलों चलकर उनकी फिल्म देखने चले जाते थे. इसके बाद ही धीरे धीरे उसके मन में फिल्मी दुनिया में करियर बनाने का सपना पनपा और काफी मेहनत और संघर्षों के बाद मायानगरी में एक बड़ा मुकाम हासिल किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर वह सुपरस्टार हैं कौन, जिसे देखने के लिए धरम पाजी मीलों चलने के लिए तैयार थे. 

बॉलीवुड में धर्मेंद्र का नाम बतौर सुपरस्टार लिया जाता है. धरम पाजी फिल्मी दुनिया के ऐसे एक्टर हैं, जो दमदार बॉडी, शानदार आवाज और स्मार्ट लुक के मालिक हैं और उनकी शानदार एक्टिंग के करोड़ों लोग दीवाने है. उनके पिता हेडमास्टर थे और काफी सख्त मिजाज थे. लेकिन धर्मेंद्र ने अपना सपना पूरा करने के लिए अपनी जी जान लगा दी. हालांकि फिल्मी सफर की ओर बढ़ने से पहले वह जब फगवाड़ा कॉलेज में पढ़ रहे थे तब, बस में बैठकर जालंधर आते और फिल्म देखते थे. हालांकि बस ना मिलती तो वह पैदल चलकर सुरैया की फिल्म देखने पहुंच जाते. वहीं हाल कुछ ऐसा हुआ कि फिल्म दिल्लगी उन्होंने 40 बार देख डाली और तय किया कि वो भी एक्टर बनेंगे.

कॉलेज के दौरान धरम पाजी को पता चला कि फिल्म फेयर मैगजीन एक्टर्स के तौर पर नए चेहरों को खोज कर रही है. धरम पाजी ने इस टैलेंट हंट के लिए अपना नाम भेज दिया. लेकिन हैरानी की बात यह थी कि हजारों लोगों के बीच धर्मेद्र इस टैलेंट हंट के विजेता बन गए. हालांकि ये तो केवल शुरुआत थी क्योंकि मुंबई जाकर भी उनकी राह आसान नहीं हुई. उन्हें काम मिलना काफी मुश्किल रहा और बिना पैसों के गुजारा करना और ज्यादा मुश्किल. कई रातें उनको भूखे पेट गुजारनी पड़ी और वो स्टूडियो के चक्कर काटते रहते थे.

मुश्किलों का सामना करने के बाद 1960 में धर्मेंद्र को पहला ब्रेक मिला, जो था अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे फिल्म, जिसमें उनको कास्ट किया गया. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी पहली हिट फूल और पत्थर साबित हुई. इसके बाद धर्मेंद्र ने मुड़कर नहीं देखा. सैंकड़ों हिट दे चुके धर्मेंद्र इस दौर में भी काफी हिट हैं. वो लगातार फिल्में कर रहे हैं और उनके बेटों के साथ साथ पोते भी फिल्मी दुनिया से जुड़ चुके हैं. जबकि उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी सुपरस्टार्स की गिनती में आती हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Stalin और Revanth Reddy वाला दांव महागठबंधन के लिए उल्टा साबित होगा?