धर्मेंद्र का ये टैलेंट आज तक नहीं आया किसी के सामने, एक बार सलमान खान के कहने पर की थी दिलीप कुमार की मिमिक्री

धर्मेंद्र और सलमान खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के जरिए धरम पाजी का एक हिडन टैलेंट सबके सामने आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र का हिडन टैलेंट सलमान के सामने आया बाहर
Social Media
नई दिल्ली:

धरम पाजी ने एक्शन किया है, रोमांस किया है, इमोशन के मामले में भी उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से फैन्स का दिल जीता लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे अलग भी उनका एक टैलेंट है? हैरानी की बात ये है कि इस टैलेंट के बारे में कभी कहीं कोई बात नहीं होती. खुद धर्मेंद्र ने भी कभी अपनी इस खूबी का जिक्र नहीं किया. भला हो सोशल मीडिया का कि इसके जरिए हमें धर्मेंद्र के इस टैलेंट के बारे में पता लगा. सोशल मीडिया से ज्याद थैंक्यू सलमान भाई का जिन्होंने अपने शो में धरम पाजी से इस बारे में बात की और फिर सलमान के प्यार में पाजी ने भी हुनर दिखा ही दिया. 

क्या है धरम पाजी का हिडन टैलेंट ?

वीडियो में आप देखेंगे कि धर्मेंद्र अपने बड़े बेटे सनी देओल के साथ सलमान खान के शो 'दस का दम' पर मेहमान बनकर पहुंचे थे. यहां सलमान उनसे कहते हैं कि आप दिलीप साहब से इतना प्यार करते हैं उन्हें इतना मानते हैं. उनके अंदाज में उनका एक डायलॉग हो जाए. इस पर धर्मेंद्र बोलते हैं, ये चींटी तुम्हारी मौत बनकर आई है शमशेर सिंह. धर्मेंद्र की डायलग डिलिवरी सुन सलमान हैरान रह जाते हैं और कहते हैं कि उन्होंने एकदम सेम आवाज निकाली.

दिलीप साहब  के बाद धर्मेंद्र शोमैन राज कपूर के अंदाज में एक डायलॉग बोला. ये देखकर सलमान खान हैरान था. उन्होंने कहा, आप ये करते हैं और किसी को पता ही नहीं है. इस पर धर्मेंद्र कहते हैं मैं तो लगा रहता था ऐसे ही.

Featured Video Of The Day
Bihar Election: Chhapra में Khesari Lal की पत्नी RJD उम्मीदवार, मुकाबला BJP की Chhoti Kumari से