धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की जिंदगी की सबसे खौफनाक होली, पड़ा था रंग में भंग, गांव पर अचानक हुआ था डाकुओं का हमला

कभी होली के रंगों से सजे गानों से फिल्म में रंगीन छठा नजर आई. लेकिन क्या होली का कोई सीक्वेंस हीरो या हीरोइन पर भारी पड़ सकता है. बिलकुल पड़ सकता है. इस फिल्म में कुछ ऐसा ही हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
होली पर डाकुओं ने की थी मस्ती खराब
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Mumbai में परीक्षा से 1 दिन पहले 300 से ज्यादा छात्र अटेंडेंस डिफाल्टर | City Center | NDTV India