धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी को 45 साल पूरे, शादी से पहले नशे में धुत ससुराल पहुंच गए थे धरम पाजी और शोले जैसा बना दिया माहौल

2 मई साल 1980 में हेमा और धर्मेंद्र की शादी हुई थी. हेमा से शादी के वक्त धर्मेंद्र पहले से ही प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे. दोनों के चार बच्चे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हेमा और धर्मेंद्र की शादी को 45 साल पूरे
Social Media
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी को 45 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर उनकी बेटी ईशा देओल ने दो तस्वीरें शेयर कर मम्मी पापा को बधाई दी. ईशा की पोस्ट पर धरम पाजी और हेमा मालिनी के फैन्स बढ़चढ़ कर बधाई दे रहे हैं. ये कपल शुरुआत से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है. इनकी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री केमिस्ट्री ने हमेशा फैन्स का दिल जीता. हालांकि इस लव स्टोरी को सिरे चढ़ने में कई उतार-चढ़ाव का सामना भी करना पड़ा.

हेमा के पिता नहीं चाहते थे धर्मेंद्र से हो शादी

2 मई साल 1980 में हेमा और धर्मेंद्र की शादी हुई थी. हेमा से शादी के वक्त धर्मेंद्र पहले से ही प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे. दोनों के चार बच्चे थे. ऐसे में हेमा के माता-पिता इस शादी के पूरी तरह खिलाफ थे और उन्हें धर्मेंद्र से दूर करना चाहते थे. इस वजह से हेमा के माता-पिता ने उनकी और उस दौर के जाने माने एक्टर जीतेंद्र की शादी की सेटिंग बैठा दी थी. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक जीतेंद्र के करीबी दोस्त ने राम कमल मुखर्जी की किताब बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में खुलासा किया कि जीतेंद्र कभी भी हेमा मालिनी से शादी नहीं करना चाहते थे क्योंकि उन्हें पता था कि वह धर्मेंद्र से प्यार करती हैं. उन्होंने अपने दोस्त से कहा, "मैं हेमा से शादी नहीं करना चाहता. मैं उनसे प्यार नहीं करता था और वह मुझसे प्यार नहीं करती थीं. लेकिन मेरा परिवार चाहता है, इसलिए मैं कर सकता हूं और वह बहुत अच्छी लड़की है."

उस समय जीतेंद्र भी शोभा कपूर को डेट कर रहे थे. वहीं दूसरी तरफ हेमा धर्मेंद्र से प्यार करती थीं. हालांकि, जब हेमा और जीतेंद्र के पार्टनर्स  को इस बात के बारे में पता चला तो उन्होंने शादी करने का फैसला किया. धर्मेंद्र शराब के नशे में शादी के वेन्यू पर पहुंचे और अंदर घुसकर हेमा के माता-पिता से कहा कि वे हेमा की शादी जीतेंद्र से न करवाएं. बॉलीवुड के ही-मैन ने हेमा के माता-पिता से रिक्वेस्ट की कि वे उन्हें हेमा से बात करने दें. हेमा और धर्मेंद्र के बीच बातचीत हुई, जिसके बाद, हेमा ने अपने माता-पिता को समझाने की कोशिश की कि उन्हें अपनी और जीतेंद्र की शादी के बारे में सोचने के लिए समय चाहिए.

इसके अलावा, हेमा, जीतेंद्र, धर्मेंद्र और उनके परिवारों के बीच बहुत ज्यादा बहस के बाद  शादी कैंसल कर दी गई. हालांकि हेमा और धर्मेंद्र ने एक ही जगह या एक ही समय पर शादी नहीं की, लेकिन दोनों ने 1980 में शादी कर ली. कपल की दो बेटियां हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर कैमरे पर आए Chirag Paswan, Seat Sharing पर कब बनेगी बात?