18 साल के हुए धर्मेंद्र के हैंडसम पोते धरम, PHOTOS देख कर फैंस बोले- अगला 'सुपरस्टार'

बॉबी देओल आज बेहद खुश हैं. आखिर उनके बेटे धरम का 18वां जन्मदिन है. एक्टर ने फैमिली एल्बम से कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की है. स्लाइड में धर्मेंद्र और नन्हे धरम कुछ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
18 साल के हुए धर्मेंद्र के हैंडसम पोते धरम
नई दिल्ली:

Dharmendra Grandson Dharam: बॉबी देओल आज बेहद खुश हैं. आखिर उनके बेटे धरम का 18वां जन्मदिन है. एक्टर ने फैमिली एल्बम से कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की है. स्लाइड में धर्मेंद्र और नन्हे धरम कुछ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. इसके बाद, हम बॉबी देओल और धरम को गर्मजोशी से गले मिलते हुए देखते हैं. तस्वीरों के साथ बॉबी देओल ने लिखा, "हैप्पी 18 वां माय धरम ... लव यू बेटा." पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए सीमा किरण सजदेह ने लिखा, 'हैप्पी 18वां माय धरम. आपको बहुत प्यार." फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के दूसरे सीजन में फैंस को सीमा और बॉबी देओल के अद्भुत बंधन की झलक देखने को मिली. एक्टर राहुल देव ने भी बर्थडे बॉय के लिए हैप्पी बर्थडे नोट लिखा.

उन्होंने दो शादियां की. उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वहीं पहली पत्नी से उनके दो बेटे सनी और बॉबी हैं. हेमा और उनकी दो बेटियां ईशा औऱ आहाना हैं.  बता दें कि अब धरम के पोते बड़े हो गए हैं. वहीं धरम इन दिनों अपने फॉर्म हाउस पर अपना पुराना शौक यानी खेती कर रहे हैं. फोटो और वीडियो आए दिन वह शेयर करते रहते हैं.

Advertisement
Advertisement


वहीं धरम के पोते करण बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं. वह फिल्म 'पल पल दिल के पास' में नजर आए थे. फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. अब वह अपने दादा धरम, और पापा सनी और अंकल बॉबी के साथ 'अपने 2' में नजर आएंगे. यह उनके होम प्रोडक्शन की फिल्म होगी. करण अपने लुक पर काफी ध्यान देते हैं. धरम भी काफी हैंडसम हैं और माना जा रहा है कि वह अपने दादा धर्मेंद्र और अंकल सन्नी और पापा बॉबी की तरह बॉलीवुड में करियर बना सकते हैं. हालांकि अभी इस बारे में उनके पापा बॉबी ने कुछ कहा नहीं है. 
 

Advertisement

ओरहान की हैलोवीन पार्टी में इब्राहिम अली खान, अहान शेट्टी समेत दिखे कई सितारे

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास