हाइट में पापा, दादा धर्मेंद्र और ताऊ सनी देओल से भी लंबे हैं बॉबी देओल के बेटे आर्यमान, क्या हैंडसम हंक की बॉलीवुड में आने की है तैयारी?

अब बारी है बॉबी देओल के बेटे आर्यमान देओल के डेब्यू की. जी हां आर्यमान का स्मार्ट लुक और डैशिंग पर्सनालिटी आजकल सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है. अपने पिता, ताऊ और दादा से भी लंबे और हैंडसम आर्यमान देओल आजकल काफी चर्चा में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अपनी डैशिंग पर्सनैलिटी को लेकर सुर्खियों में हैं बॉबी देओल के बेटे
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र के बेटे और बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल का कमबैक शानदार रहा है और उनकी हालिया फिल्म एनिमल में उनके छोटे से रोल ने धमाल मचा दिया. सनी देओल की गदर 2 ने भी काम गदर नहीं मचाया. देओल परिवार में धर्मेंद्र के बाद उनके दोनों बेटे सनी और बॉबी ने बॉलीवुड में शानदार सफलता हासिल की है. जबकि तीसरी पीढ़ी की बात करें तो सनी देओल के बेटे करण देओल ने बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है हालांकि वो उतने सक्सेसफुल नहीं हुए हैं. अब बारी है बॉबी देओल के बेटे आर्यमान देओल के डेब्यू की. जी हां आर्यमान का स्मार्ट लुक और डैशिंग पर्सनालिटी आजकल सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है.

अपने पिता, ताऊ और दादा से भी लंबे और हैंडसम आर्यमान देओल आजकल काफी चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि आर्यमान के बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी चल रही है और जल्द ही वो हिंदी फिल्म में नजर आ सकते हैं.


आपको बता दें कि आर्यमान बॉबी देओल और तान्या देओल के बड़े बेटे हैं. छोटे बेटे का नाम धरम देओल है. आर्यमान बेहद स्मार्ट, हैंडसम, डैशिंग और  शानदार फिटनेस के मालिक हैं. मुंबई में स्कूली पढ़ाई के बाद आर्यमान आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए थे और अपने 21वें जन्मदिन से पहले वो मुंबई लौट आए हैं. कुछ समय पहले जब सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी हुई थी तो इस फंक्शन में सबकी निगाहें आर्यमान पर ही टिकी थी क्योंकि वो अपने लुक की वजह से पार्टी की जान बन गए थे.

Advertisement

लुक के मामले में आर्यमान अभी से बॉलीवुड स्टार के बच्चों को मात दे रहे हैं और वो दिन दूर नहीं कि जल्द ही वो किसी फिल्म में डेब्यू करते नजर आएंगे. एक्टिंग तो उनके खून में ही है और साथ ही उनको अपने पेरेंट्स से शानदार लुक्स मिले हैं  इसलिए हो सकता है कि आर्यमान देओल परिवार की एक्टिंग की विरासत को आगे ले जाने में मदद करें.

Advertisement

लॉर्ड बॉबी के बेटे का फिल्मी पर्दे पर इंतजार

आपको बता दें कि बॉबी देओल ने अपने बेटे को काफी अच्छी तरह से ग्रूम किया है. उन्होंने एक बार कहा था कि वो अपने बेटे पर कोई प्रेशर नहीं डालना चाहते. वो जो करना चाहता है वही करे. अगर वो एक्टिंग करना चाहता है तो पहले अच्छी तरह हिंदी सीखे और फिर इस लाइन में काम करें. सोशल मीडिया पर तो आर्यमान देओल हैंडसम स्टार किड, हैंडसम जूनियर लॉर्ड बॉबी का दर्जा दिया जा रहा है.

Advertisement

बॉबी देओल ने कहा है कि आर्यमान एक्टिंग करना चाहते हैं और इसके लिए उनको दो से तीन साल लग सकते हैं. बॉबी ने कहा कि फिल्मों में आने के लिए आर्यमान को ट्रेनिंग और खुद पर काफी मेहनत करनी होगी और इसके लिए वो तैयारी कर रहा है. देखा जाए तो लुक और फिगर के हिसाब से आर्य़मान पूरी तरह हीरो मैटीरियल हैं लेकिन वो बॉलीवुड में पहली फिल्म किसके साथ करेंगे और उनकी फिल्म का क्या रिस्पॉन्स होगा, ये आने वाला वक्त ही बताएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध