धर्मेंद्र की पोती की हुई शादी, पता है कौन हैं देओल परिवार के NRI दामाद ऋषभ शाह ?

निकिता चौधरी और ऋषभ शाह की शादी राजस्थान के उदयपुर में एक इंटिमेट सेरेमनी में हुई लेकिन पार्टी बहुत ही ग्रैंड थी. शादी में अभय देओल, सनी देओल, बॉबी देओल, करण देओल और राजवीर देओल समेत कई लोग शामिल हुए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अभय देओल ने शेयर की थी शादी की फोटो
नई दिल्ली:

लीजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र की पोती निकिता चौधरी की शादी 31 जनवरी को एक ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग में हुई. निकिता ने ऋषभ शाह से शादी की. इस शादी में निकिता के चाचा, सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल समेत देओल परिवार को इसमें शामिल होते और मोमेंट्स इंजॉय करते देखा गया. शादी के जश्न की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गए. वहीं 'जमाल कुडु' पर डांस करते हुए बॉबी देओल का वीडियो पहले ही इंटरनेट पर धूम मचा चुका है. अब फैन्स देओल्स के नए दामाद के बारे में ज्यादा जानने के लिए एक्साइटेड हैं. चलिए बताते हैं कि देओल्स के नए जमाई राजा हैं कौन?

कौन हैं ऋषभ शाह?

ऋषभ शाह एक एनआरआई बिजनेसमैन हैं. निकिता और ऋषभ की मुलाकात अमेरिका में हुई थी. उनकी दोस्ती प्यार में बदली और उन्होंने शादी करने का फैसला किया. निकिता, अजिता देओल की बेटी हैं जो धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की बड़ी बेटी हैं. अजिता अमेरिका के एक डेंटिस्ट डॉ. किरण चौधरी से शादी कर ली और कैलिफोर्निया चली गई थीं. निकिता की एक बड़ी बहन प्रियंका हैं और वे दोनों डेंटिस्ट हैं.

Advertisement

निकिता और ऋषभ शाह की शादी कहां हुई थी?

इस कपल की शादी राजस्थान के उदयपुर में एक इंटिमेट सेरेमनी में हुई लेकिन पार्टी बहुत ही ग्रैंड थी. शादी में अभय देओल, सनी देओल, बॉबी देओल, करण देओल और राजवीर देओल समेत कई लोग शामिल हुए. कुछ दिन पहले अभय देओल ने निकिता और ऋषभ की शादी की एक सेल्फी फोटो शेयर की थी. फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, “दूल्हा और दुल्हन लेडीज एंड जेंटलमेन उन्हें उनके जिंदगी की इसन नई शुरुआत के लिए आशीर्वाद दें. यह हैरानी वाली बात है कि मैं अब भी अपनी भतीजी में उस छोटी सी बच्ची को देखता हूं!”

Advertisement

वर्क फ्रंट पर धर्मेंद्र को आखिरी बार 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था. वह अब 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आएंगे. बॉबी देओल को आखिरी बार रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में खलनायक के रूप में बड़े पर्दे पर वापसी करते हुए देखा गया था. सनी को आखिरी बार एक्शन ब्लॉकबस्टर गदर 2 में देखा गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE