धर्मेंद्र ने करवाया अपने आलीशान बंगले का टूर, बोले- सब कुछ मिला मगर...देखें Video

धर्मेंद्र ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपने आलीशान घर का नजारा दिखा रहे हैं. इस वीडियो में उनके खूबसूरत बंगले को देखा जा सकता है. वीडियो में स्विमिंग पूल के पास में धर्मेंद्र भी दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
धर्मेंद्र ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र बॉलीवुड के उन चंद अभिनेताओं में से हैं, जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं. धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी पुरानी तस्वीरें व वीडियो शेयर कर बीते दिनों को याद करते हुए देखे जाते हैं. धर्मेंद्र का हर एक पोस्ट उनके चाहने वालों को खूब पसंद आता है. इसी क्रम में एक्टर ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपने आलीशान घर का नजारा दिखा रहे हैं. इस वीडियो में उनके खूबसूरत बंगले को देखा जा सकता है. वीडियो में स्विमिंग पूल के पास में धर्मेंद्र भी दिखाई दे रहे हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने जो कैप्शन दिया है, वह भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वे इसे शेयर करते हुए लिखते हैं, ‘सब कुछ मिला...मगर...मेरा सहनेवाल न मिला...'. धर्मेंद्र के इस पोस्ट को कुछ ही देर में 24 हजार से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं. वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है. फैन्स के साथ-साथ सितारों ने भी इस पोस्ट को लाइक किया है.

Advertisement

एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘खूबसूरत जगह'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘लव यू धरम पाजी. आप एक अमेजिंग इंसान हैं'. वहीं एक और ने लिखा है, ‘धरम जी आपको अल्लाह हमेशा सलामत रखे'. इसके साथ ही लोग दिल वाले इमोजी भी पोस्ट करके एक्टर के लिए अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं. बात करें धर्मेंद्र की तो उन्होंने दो शादियां की हैं. उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी, जिनसे उन्हें सनी और बॉबी देओल नाम के दो बेटे हैं. जबकि दूसरी शादी उन्होंने हेमा मालिनी से की थी, जिनसे उनकी एषा और अहाना नाम की बेटियां हैं.

Advertisement

ये भी देखें- 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center