धर्मेंद्र की पहली पत्नी खूबसूरती के मामले में थीं बेमिसाल, 60 के दशक की फोटो हुई वायरल तो लोग बोले- ये कौनसी हीरोइन है?

बॉलीवुड के एक्शन और रोमांस किंग धर्मेंद्र की केमिस्ट्री स्क्रीन पर एक्ट्रेसेज के साथ ही नहीं असल जिंदगी में अपनी लाइफ पार्टनर के साथ भी शानदार रही है. आज हम आपको उनकी और पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ एक पुरानी खूबसूरत तस्वीर दिखाने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
dharmendra first wife : धर्मेंद्र और पहली पत्नी प्रकाश कौर
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र पाजी हिंदी सिनेमा के हीमैन अपने रोमांटिक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. फिल्मी स्क्रीन पर अपनी केमिस्ट्री के लिए उन्हें खूब पसंद किया गया. साल 2023 में आई उनकी फिल्म 'रॉकी रानी की प्रेम कहानी' में उन्होंने शबाना आजमी के साथ लिप लॉक किया. ये सीन काफी चर्चा में रहा. खैर धरम पाजी फिल्मों में ही नहीं असल जिंदगी में भी धरम पाजी अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहे हैं. अक्सर लोग कहते हैं कि उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी बेहद खूबसूरत हैं लेकिन आज हम आपको मिलवाते हैं उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर से और दिखाते हैं 60 के दौर की उनकी ऐसी तस्वीर जिसमें वो खूबसूरती में बड़ी बड़ी एक्ट्रेसेज को भी टक्कर दे रही हैं.

पहली पत्नी के  साथ धर्मेंद्र की तस्वीर वायरल

फेसबुक पर fabrica Trendz. नाम से बने पेज पर धर्मेंद्र की उनकी पहली पत्नी के साथ पहले और अब की एक तस्वीर शेयर की गई है. पहली फोटो साल 1968 की है जिसमें वो पत्नी प्रकाश कौर के साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो में प्रकाश बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने ब्राउन और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी है और बालों का जूड़ा बनाया है. तो वहीं दूसरी तस्वीर 2024 की है जिसमें प्रकाश कौर काफी बुजुर्ग नजर आ रही हैं. वहीं धर्मेंद्र उनके साथ बैठे हुए ब्लैक कलर की कैप लगाए हैं. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और 28 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं.

चार बच्चों के माता-पिता हैं धर्मेंद्र और प्रकाश कौर 

धर्मेंद्र ने 1954 में प्रकाश कौर से अरेंज मैरिज की थी. इनके साथ धर्मेंद्र के चार बच्चे हैं दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल को तो सभी जानते हैं लेकिन उनकी दो बेटियां अजीता और विजेता भी हैं जो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. उनकी एक बेटी साइकोलॉजिस्ट और दूसरी बेटी डायरेक्टर हैं. सनी और बॉबी अपनी मां प्रकाश कौर के साथ अक्सर अपनी तस्वीर शेयर करते रहते हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर को तलाक नहीं दिया है और शादीशुदा रहते हुए ही उन्होंने हेमा मालिनी से शादी की, जिनसे उनकी दो बेटियां हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: क्या मतदाता सच में Voter List से बाहर हो जाएंगे? | Khabron Ki Khabar