धर्मेंद्र को जब लगी भूख तो खाने लगे बासी रोटी, आधी रात को पोस्ट की थी ये ऐसी दिल छू लेने वाली तस्वीर

धर्मेंद्र (Dharmendra)ने अपनी एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में उन्हें देख फैन्स काफी परेशान हो गए थे. हालांकि धरम पाजी ने अपनी हालत की वजह भी बता दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपनी पोस्ट से फैन्स को दे दी थी टेंशन
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड (Bollywood) के 'ही-मैन' के नाम से मशहूर धर्मेंद्र (Dharmendra) आज भी भारतीय सिनेमा के सबसे चर्चित नामों में से एक हैं. उन्होंने 1960 के दशक में ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा और आज तक सैकड़ों फिल्मों में काम कर चुके हैं. 89 साल के एक्टर साल 2023 की रोमांटिक कॉमेडी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और 2024 की रोमांटिक कॉमेडी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में अहम किरदारों में नजर आए. इसके अलावा धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने लाखों फैन्स को अपनी जिंदगी की झलक दिखाते रहते हैं. लेकिन कभी कभी कुछ ऐसा भी पोस्ट कर जाते हैं जिसे देख फैन्स भी चिंता में पड़ जाते हैं. कुछ समय पहले धर्मेंद्र ने एक ऐसी ही तस्वीर शेयर की थी.

धर्मेंद्र ने देर रात 'बासी रोटी' खाते हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की 

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने रात के समय अपने एक्स अकाउंट पर एक ऐसी ही अपडेट पोस्ट की. 1 मार्च, 2024 को, धर्मेंद्र ने नाइट ड्रेस में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें एक काले रंग की ढीली-ढाली स्वेटशर्ट और प्रिंटेड लोअर शामिल था. 89 साल के धर्मेंद्र को अपने बिस्तर पर बैठे हुए आधी रात को कुछ खाते हुए देखा गया. उन्होंने अपनी पोस्ट पर कैप्शन लिखा, “आधी रात हो गई...नींद आती नहीं..भूख लग जाती है. बासी रोटी मक्खन का साथ बहुत स्वाद लगता है.”

धरम पाजी ने एक्स पर ये तस्वीर पोस्ट की थी.

सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की पोस्ट से परेशान फैन्स

इंटरनेट पर कई लोगों को उनकी हालत देखकर चिंता हो गई. तस्वीर में धर्मेंद्र थके हुए दिख रहे थे, उनके चेहरे पर थकावट का भाव था और वे सूखी रोटी भी खा रहे थे. जैसे ही पोस्ट अपलोड हुई नेटिजन्स ने दिग्गज एक्टर से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछना शुरू कर दिया. धर्मेंद्र ने एक कमेंट का जवाब दिया और खुलासा किया कि उनके टखने में फ्रैक्चर हो गया है. फिर धरम पाजी ने अपने फैन्स से शुभकामनाएं और दुआएं भी मांगीं. बाद में, धर्मेंद्र ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट को हटा दिया.

Featured Video Of The Day
Canada News: कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानी समर्थकों ने निकाली रैली | Breaking News