Dharmendra ने 85 की उम्र में Pool में यूं किया वॉटर एरोबिक्स, फैन्स बोले- रियल ही-मैन..देखें Video

धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपना स्विमिंग पूल वाला वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है, जिसे उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
धर्मेंद्र (Dharmendra) का वीडियो हुआ वायरल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का वीडियो हुआ वायरल
  • 85 की उम्र में करते दिखे वॉटर एरोबिक्स
  • फैन्स ने कहा- रियल ही-मैन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने भारतीय सिनेमा में अपने लाजवाब अभिनय और अपने एक्शन की वजह से अपनी एक ऐसी पहचान बना ली है, जिसकी वजह से वे न केवल 60 के दशक में ही-मैन के नाम से जाने जाते थे, बल्कि आज भी वे ही-मैन से कम नहीं हैं. धर्मेंद्र (Dharmendra Video) जो कि 85 साल के हो चुके हैं और सोशल मीडिया में भी बहुत सक्रिय नजर आते हैं, उन्होंने उम्र के इस पड़ाव में भी अपने एक्शन हीरो होने का एक दिलचस्प सबूत अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. सबूत के रूप में उन्होंने अपना एक लाजवाब वीडियो पोस्ट किया है, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

धर्मेंद्र (Dharmendra Photos) ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे स्विमिंग पूल के अंदर वॉटर एरोबिक्स करते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो यह बताने के लिए काफी है कि धर्मेंद्र अब भी कितने फिट हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है कि, “दोस्तों, उसके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की वजह से मैंने योग और हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करना और साथ में वाटर एरोबिक्स करना भी शुरू कर दिया है. सेहत ऊपर वाले की ऐसी मेहर है, जो चलती रहनी चाहिए. खुश रहिए, तंदुरुस्त रहिए और ताकत से भरपूर रहिए”.

धर्मेंद्र (Dharmendra Twitter) के इस वीडियो  पर उनके फैन्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं और एक फैन ने तो यह भी लिख दिया है कि आज समझ में आया कि आपको ही-मैन क्यों कहते हैं. कई फैंस ने धर्मेंद्र को बहुत बड़ी प्रेरणा बताया है. धर्मेंद्र आने वाले समय में फिल्म 'अपने 2' में नजर आने वाले हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Weather: हर तरफ घना कोहरा.. और प्रदूषण की मार, दिल्ली में AQI बेहद खतरनाक स्तर पर, GRAP-4 लागू