धर्मेंद्र की बहुएं ऐसे मिल-बांटकर चलाती हैं घर, सनी देओल की वाइफ बॉबी की बीवी को देती हैं कौनसी जिम्मेदारी, आप भी कहेंगे फैमिली नंबर-1

बॉबी देओल की पत्नी तान्या फिल्मी दुनिया से नहीं हैं. एक बिजनेस फैमिली में जन्मीं तान्या के लिए बॉबी से शादी करना बिल्कुल नया एक्सपीरियंस था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सनी देओल और पूजा देओल के बेटे की शादी की तस्वीर
नई दिल्ली:

90 के दशक में बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले बॉबी देओल ने अपनी अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी से लड़कियों को दीवाना बना दिया था. 1995 में बॉबी ने ट्विंकल खन्ना के साथ बरसात फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. बरसात के बाद बॉबी ने गुप्त, सोल्जर, बादल और और प्यार हो गया जैसी फिल्में कीं और जल्द ही बॉबी को बहुत पॉपुलैरिटी मिल गई. जब लड़कियां बॉबी के हैंडसम लुक पर फिदा थीं तब वह खूबसूरत तान्या आहूजा पर अपना दिल हार बैठे. 1996 में दोनों ने एक शानदार शादी की. छह साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद, इस जोड़े ने 2002 में अपने पहले बच्चे आर्यमन और 2004 में अपने दूसरे बेटे धरम का वेलकम किया.

बहुत कम लोग यह जानते हैं, लेकिन बॉबी की पत्नी तान्या मल्टी-मिलियनेयर बैंकर दिवंगत देवेंद्र आहूजा की बेटी हैं. एक बिजनेस फैमिली में जन्मीं तान्या के लिए बॉबी से शादी करना बिल्कुल नया एक्सपीरियंस था. हालांकि वह देओल परिवार के साथ अच्छी तरह घुलमिल गईं और जल्द ही परिवार का अहम हिस्सा बन गईं.

जब तान्या देओल ने 'जेठानी' पूजा देओल के साथ घर के कामों में मदद करने को लेकर की बात

जब तान्या की बॉबी से शादी हुई तो परिवार ने उनका खुले दिल से स्वागत किया. मशहूर डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के साथ एक पुराने इंटरव्यू में तान्या ने खुलासा किया कि उनकी सास और ससुर (प्रकाश कौर और धर्मेंद्र) ने उन्हें बहू की तरह नहीं बल्कि बेटी की तरह माना.

अपने ससुराल वालों के बीच, तान्या ने अपनी ननद और सनी देओल की पत्नी पूजा देओल के साथ एक अच्छा रिश्ता डेवलप किया. चूंकि सनी और बॉबी एक जॉइंट फैमिली में रहते थे. इसलिए तान्या ने अपनी जेठानी पूजा के साथ घर के कामों में हिस्सेदारी ली. इंटरव्यू में आगे बढ़ते हुए, उन्होंने खुलासा किया कि वह और पूजा पूरे घर के कामों को महीने के हिसाब से बांटना पसंद करती हैं ताकि एक इंसान पर एक ही काम का बोझ न पड़े.

Featured Video Of The Day
Janmashtami 2025: श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भक्तों की भारी भीड़, भक्तों की तबियत बिगड़ी | Mathura
Topics mentioned in this article