मम्मी हेमा मालिनी के सामने पापा धर्मेंद्र बन गईं ईशा देओल, किया ऐसा डांस कि हंस-हंस कर ड्रीम गर्ल का हुआ बुरा हाल

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. दोनों का रोमांस रील और रियल लाइफ में बहुत पसंद किया जाता है. उनकी बेटी ईशा भी अपने पापा की तरह है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के गाने पर ईशा का डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अपनी शानदार एक्टिंग और डांस के लिए जाने जाते हैं. उनका हर अंदाज फैन्स को पसंद आता है. उन्होंने हेमा मालिनी के साथ कई फिल्मों में काम किया है. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का रोमांस देखने के लिए लोग उनकी फिल्में जरूर देखने जाते थे. दोनों के कई गाने भी हैं जिनमें से एक सबसे ज्यादा फेमस गाना है. इस फेमस गाने पर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा ने पापा के स्टाइल में डांस किया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ईशा देओल का धर्मेंद्र स्टाइल फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है.

ईशा ने किया पापा की तरह डांस

वायरल वीडियो में ईशा देओल फिल्म प्रतिज्ञा के गाने 'ओ मेनू प्यार कर दी है' पर डांस करती नजर आ रही हैं. ईशा ने पापा की तरह ही गेटअप किया हुआ है और उनके ही स्टेप कॉपी कर रही हैं. ईशा को स्टेज पर ऐसा डांस करते देख ऑडियन्स के साथ जज सीट पर बैठीं हेमा मालिनी भी बहुत खुश हो रही हैं.

हेमा मालिनी के एक्सप्रेशन हुए वायरल

वीडियो में हेमा मालिनी जज की सीट पर बैठी नजर आ रही हैं. वो ईशा को धर्मेंद्र की तरह डांस करता देख खूब हंस रही हैं. हेमा मालिनी का रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पुरानी यादें ताजा कर दीं. वहीं दूसरे ने लिखा- धरम जी की सबसे बेस्ट फिल्म है प्रतिज्ञा. एक ने लिखा- पापा की परी.

प्रतिज्ञा फिल्म की बात करें तो इसमें धर्मेंद्र, अजीत, हेमा मालिनी, जगदीप अहम किरदार निभाते नजर आए थे. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. प्रतिज्ञा के अलावा भी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. इसमें शोले, सीता और गीता, अंधा कानून जैसी कई फिल्में शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
Ajmer News: अजमेर में 7 अजूबों पर चला Bulldozer! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail | SC