Dharmendra: धर्मेंद्र का 86 की उम्र में वर्कआउट देख उड़ जाएंगे होश, साइकिल के साथ चलाई चक्की, पीसा गेहूं

धर्मेंद्र की उम्र 86 वर्ष है. उन्हें बॉलीवुड का हीमैन भी कहा गया है. उन्हें यूं ही यह नाम नहीं दिया जाता है. फिल्मों में उनका एक्शन अंदाज खूब दिल जीतता है, उनका यह वीडियो तो बहुत ही कमाल का है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
धर्मेंद्र ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र की उम्र 86 वर्ष है. उन्हें बॉलीवुड का हीमैन भी कहा जाता है. उन्हें यूं ही यह नाम नहीं दिया गया है. फिल्मों में उनका एक्शन अंदाज खूब दिल जीतता है तो रियल लाइफ में भी वह अकसर एक्शन मोड में रहते हैं. यानी वह हमेशा किसी न किसी काम में व्यस्त नजर आते हैं. अपना अधिकतर समय फार्म हाउस पर बिताने वाला बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह साइकलिंग तो कर ही रहे हैं, इसके साथ ही वह चक्की भी पीस रहे हैं. चक्की पीसने के जरिये वह गेहूं का आटा तैयार कर रहे हैं. 

धर्मेंद्र ने इस शानदार वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'साइकलिंग, साइकिलंग, साइकलिंग और चक्की पीसिंग और पीसिंग और पीसिंग. हा हा.' इस तरह धर्मेंद्र बहुत ही मजे के साथ साइकिल चला रहे हैं और वह अपनी एक्सरसाइज भी कर रहे हैं. इस तरह साइकलिंग के साथ चक्की पीस रहे हैं, और गेहूं का आटा बना रहे हैं. 

धर्मेंद्र के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें 'यमला पगला दीवाना' में देखा गया था. इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी. वहीं अब वे अपनी अगली फिल्म 'अपने 2' की शूटिंग की तैयारी में लगे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा करेंगे.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बुलेट पर Rahul-Priyanka...माइलेज मिलेगा? | Tejashwi Yadav | Khabron Ki Khabar