कब छुटकारा मिलेगा इन... धर्मेंद्र ने शेयर किया इमोशनल फोटो के साथ क्रिप्टिक पोस्ट, फैंस हो गए परेशान

बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से फैंस को चिंता करने पर मजबूर कर दिया है, जिसमें वह गलतफहमियों से छुटकारा मिलने की बात कहते हुए दिख रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dharmendra Cryptic Post : सुपरस्टार धर्मेंद्र का लेटेस्ट पोस्ट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

सुपरस्टार धर्मेंद्र बॉलीवुड के लेजेंड्री एक्टर हैं, जिन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर यह खिताब अपने नाम किया है. वहीं आज भी वह बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों में काम करते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. इसी बीच, धरम पाजी का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस को उनकी चिंता हो गई है. दरअसल, हाल ही में धर्मेंद्र ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कि, जिसमें वह ब्राउन टोन्ड स्वेटशर्ट और पैंट के साथ वेलवेट स्कार्फ पहने कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. 

तस्वीर में वह ख्यालों में खोए काफी परेशान लग रहे हैं. वहीं उन्हें दाढ़ी में देखकर फैंस को ऐसा लग रहा है कि वह अपना ख्याल नहीं रख रहे हैं. लेकिन फैंस की चिंता तब बढ़ गई. जब कैप्शन में उन्होंने लिखा, दूरियां दिलों में बढ़ती जा रही हैं... कब मिलेगा छुटकारा.. इन गलतफहमियों से. सुपरस्टार की इस पोस्ट पर बॉबी देओल ने हार्ट इमोजी शेयर कर रिएक्शन दिया है. 

इस पोस्ट के वायरल होते ही सुपरस्टार फैंस ने रिएक्शन दिया. एक यूजर ने लिखा, यही दस्तूर है सर, अच्छे दिलवालों को अक्सर गलत समझ जाता है. दूसरे यूजर ने लिखा, ओह पाजी कित्थे खोए हुए हो तुसी आप के चेहरे पर सिर्फ मुस्कान अच्छी लगती है. चलो मुस्कुरा दो अब. तीसरे यूजर ने लिखा, सर आपको उदास नहीं देख सकते. सब ठीक हो जाएगा और हम आपको मुस्कुराते हुए देखना चाहते हैं. आपको ढेर सारा प्यार. 

गौरतलब है कि सुपरस्टार धर्मेंद्र बेहद सेंसिटिव आदमी हैं, जो परिवार के इमोशन की केयर करते हैं. साल 2023 में एक्टर ने पोते करण देओल की शादी के बाद पब्लिकली बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी से माफी मांगी थी.  सुपरस्टार के इस कदम से ऐसा लग रहा था कि हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल उसी दौरान धर्मेंद्र की किसी हरकत से बहुत आहत हुई थीं. 

Featured Video Of The Day
Corruption का 'X-Ray'! Congress विधायक के ठिकानों पर ED का छापा, नोटों के बंडल और सोने का अंबार