लता मंगेशकर का निधन 6 फरवरी को मुंबई में हो गया. उनके अंतिम दर्शन के लिए राजनीति से लेकर फिल्मी दुनिया तक की जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन ने भी अंतिम दर्शन किए. लेकिन बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया है कि वह चाहकर भी Lata Mangeshkar के अंतिम दर्शन के लिए नहीं जा सके. Dharmendra ने कहा कि वह लता दीदी को छोड़कर जाते हुए नहीं देखना चाहते थे.
धर्मेंद्र ने कहा, 'मैं बहुत असहज महसूस कर रहा था. मैं दीदी के अंतिम संस्कार में जाने के लिए एक बार नहीं बल्कि तीन बार तैयार हुआ. लेकिन हर बार, मैंने खुद को रोक लिया. मैं उन्हें हमें छोड़कर जाते नहीं देखना चाहता था. मैं लता मंगेशकर के निधन की खबर सुनने के बाद से ही काफी असहज महसूस कर रहा था.'
बता दें कि लता मंगेशकर का निधन 92 वर्ष की आयु में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ. उन्हें 8 जनवरी को कोविड संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन पर धर्मेंद्र ने दुख जताया था और लिखा था, 'पूरी दुनिया दुखी है. यकीन नहीं हो रहा, आप हमें छोड़कर चली गई हैं. हमें आपकी बहुत याद आएगी लताजी.'
करिश्मा तन्ना का प्री वेडिंग फंक्शन शुरू, हल्दी सेरेमनी से हुई शुरुआत