Dharmendra चाहकर भी Lata Mangeshkar के अंतिम संस्कार में नहीं हो पाए शामिल, एक्टर ने बताई यह वजह

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने बताया है कि वह चाहकर भी लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए क्यों नहीं जा सके.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
धर्मेंद्र ने बताई लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में न जा पाने की वजह
नई दिल्ली:

लता मंगेशकर का निधन 6 फरवरी को मुंबई में हो गया. उनके अंतिम दर्शन के लिए राजनीति से लेकर फिल्मी दुनिया तक की जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन ने भी अंतिम दर्शन किए. लेकिन बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया है कि वह चाहकर भी Lata Mangeshkar के अंतिम दर्शन के लिए नहीं जा सके. Dharmendra ने कहा कि वह लता दीदी को छोड़कर जाते हुए नहीं देखना चाहते थे. 

धर्मेंद्र ने कहा, 'मैं बहुत असहज महसूस कर रहा था. मैं दीदी के अंतिम संस्कार में जाने के लिए एक बार नहीं बल्कि तीन बार तैयार हुआ. लेकिन हर बार, मैंने खुद को रोक लिया. मैं उन्हें हमें छोड़कर जाते नहीं देखना चाहता था. मैं लता मंगेशकर के निधन की खबर सुनने के बाद से ही काफी असहज महसूस कर रहा था.'

Advertisement

बता दें कि लता मंगेशकर का निधन 92 वर्ष की आयु में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ. उन्हें 8 जनवरी को कोविड संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन पर धर्मेंद्र ने दुख जताया था और लिखा था, 'पूरी दुनिया दुखी है. यकीन नहीं हो रहा, आप हमें छोड़कर चली गई हैं. हमें आपकी बहुत याद आएगी लताजी.'

Advertisement

करिश्मा तन्ना का प्री वेडिंग फंक्शन शुरू, हल्दी सेरेमनी से हुई शुरुआत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Eid के मौके पर आखिर क्यों... Akhilesh Yadav ने UP सरकार पर क्यों साधा निशाना? | Eid-Ul-Fitr 2025
Topics mentioned in this article