धर्मेंद्र और जया प्रदा का रियूनियन, एक्ट्रेस को बताया 'प्यारी को स्टार' फैंस याद आए पुराने दिन

दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी 80 और 90 के दशक की को स्टार जया प्रदा के साथ नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र ने जया प्रदा के साथ शेयर की तस्वीरें
नई दिल्ली:

दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र ने अपनी 'प्यारी सह-कलाकार' जया प्रदा से मुलाकात की, जो अपने एक फैमिली फ्रेंड के साथ उनसे मिलने आई थीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जया प्रदा के साथ पोज देते हुए दो तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, "मेरी प्यारी सह-कलाकार जया प्रदा आज अपने एक प्यारे फैमिली फ्रैंड के साथ मुझसे मिलने आईं. मैं उन सभी को देखकर बेहद खुश हूं." जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि धर्मेंद्र और जया प्रदा ने पहले भी कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं.

1983 में 'कयामत' से शुरुआत करने के बाद इन दोनों ने 1984 में 'इंसाफ कौन करेगा', 1984 में 'धर्म और कानून', 1988 में 'गंगा तेरे देश में', 1988 में 'मर्दों वाली बात', 1989 में 'एलान-ए-जंग', 'शहजादे' 1989, 1990 में 'कानून की जंजीर', 1991 में 'फरिश्ते', 1993 में 'कुंदन', 1995 में 'वीर', 1995 में 'पाप्पी देवता', 1995 में 'मैदान-ए-जंग', 1999 में 'न्यायदाता' और 'लोह पुरुष' 1999 जैसी फिल्मों में साथ काम किया. 

Advertisement

दूसरे नोट पर, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने 2 मई को वैवाहिक जीवन के 45 साल पूरे किए. अपने माता-पिता को उनके खास दिन की शुभकामनाएं देते हुए, उनकी एक्ट्रेस  बेटी ईशा देओल ने अपने IG अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर में धर्मेंद्र और हेमा अपने बचपन के दिनों की तस्वीरें दिखा रहे थे. इसके बाद एक पारिवारिक तस्वीर थी जिसमें धर्मेंद्र, हेमा, ईशा और उनकी बहन अहाना नज़र आ रही थीं.

Advertisement

ईशा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "हैप्पी एनिवर्सरी मम्मा और पापा. आप मेरी दुनिया हैं. लव यू @aapkadharam @dreamgirlhemamalini #weddingday." हेमा और धर्मेंद्र को 1970 में अपनी फिल्म "तुम हसीन मैं जवां" के सेट पर प्यार हो गया था. दस साल बाद, प्रेमी जोड़े ने 1980 में शादी कर ली। इन दोनों की दो बेटियाँ हुईं- ईशा और अहाना. हेमा से शादी के समय धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से दो बेटों और दो बेटियों के पिता थे - सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता देओल और विजेयता देओल.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: क्या मतदाता सच में Voter List से बाहर हो जाएंगे? | Khabron Ki Khabar