धर्मेंद्र ने इस कपल को बताया बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ी, शेयर किया खूबसूरत वीडियो तो फैंस बोले- आप और हेमा मालिनी फिर...

सुपरस्टार धर्मेद्र ने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए बॉलीवुड के इस कपल को बेस्ट जोड़ी का टैग दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार और सायरा बानो को बताया बेस्ट जोड़ी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के हीमैन यानी सुपरस्टार धर्मेद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह जहां इंस्टाग्राम पर फैमली और अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करके लोगों का ध्यान खींचते हैं तो वहीं एक्स यानी ट्विटर पर अपने दिल की बातें और फैंस के सवालों का जवाब देते हुए नजर आते हैं. इतना ही नहीं वह फैन आर्ट द्वारा शेयर की गई खूबसूरत तस्वीरों और वीडियो पर भी रिएक्शन देते हैं. इसी बीच उन्होंने एक वीडियो एक्स अकाउंट पर शेयर की, जिसमें बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ी के बारे में बताया. 

एक्स अकाउंट पर हाल ही में शेयर किए गए पोस्ट में यूट्यूब शॉर्ट्स शेयर किया, जिसमें दिलीप कुमार और सायरा बानो की खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिली. इस वीडियो को शेयर करते हुए सुपरस्टार धर्मेंद्र ने लिखा, दिलीप कुमार जी और सायरा बानो बेस्ट जोड़ी. यूट्यूब को बहुत सारा प्यार. 

इस वीडियो को शेयर करते ही लोगों ने रिएक्शन देना शुरु कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, आप और हेमा मालिनी फिर. दूसरे यूजर ने लिखा, जरुर वह एक दूसरे के लिए बने हैं. और आपकी जोड़ी भी हेमा मालिनी जी के लिए. तीसरे यूजर ने लिखा, धर्मेंद्र जी आप गलत हैं. वह कभी बेस्ट जोड़ी नहीं है. आपकी और हेमा मालिनी की बेस्ट और खूबसूरत जोड़ी है. 

बता दें, धर्मेंद्र और दिलीप कुमार ज्वार भाटा, पारी और अनोखा मिलन में साथ काम कर चुके हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है. इतना ही नहीं सुपरस्टार के ट्वीट पर फैन ने भी धर्मेंद्र और दिलीप कुमार की तस्वीरों वाला एक वीडियो शेयर किया है. 

Featured Video Of The Day
Supreme Court On Political Defection: दल-बदल को लेकर CJI Gavai ने क्या-कुछ कहा? | Kanoon Ki Baat