धर्मेंद्र के हाथों मिला था अजय देवगन को अपनी जिंदगी का पहला अवार्ड, धरम पाजी ने सिंघम को बताया था अपना बेटा

इंडियन सिनेमा में टॉल, डार्क और हैंडसम मैन की उपाधि हासिल करने वाले अजय देवगन को अपनी पहली ही फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया था और जब उन्हें अवार्ड मिला तो धर्मेंद्र ने उन्हें अपना बेटा कहकर प्यार दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र और अजय देवगन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी किसी टॉल, डार्क और हैंडसम मैन का जिक्र होता है तो उसमें अजय देवगन का नाम जरूर लिया जाता है जो अपनी पर्सनालिटी और अपनी एक्टिंग स्किल से करोड़ों लोगों के दिल में जगह बना चुके हैं. उन्होंने कॉमेडी, एक्शन, रोमांस लगभग हर तरह की फिल्मों में काम किया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी पहली फिल्म फूल और कांटे के लिए अजय देवगन को दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के हाथों अवार्ड दिया गया था और फिर धर्मेंद्र ने जो कहा वो सुनकर अजय देवगन भी खुशी से झूम उठे थे.


जब धर्मेंद्र के हाथों मिला अजय को पहला अवार्ड
इंस्टाग्राम पर rareo_nlyfotos नाम से बने पेज पर 90 के दौर के फिल्मफेयर अवार्ड का एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें धर्मेंद्र बेस्ट डेब्यू एक्टर की अनाउंसमेंट कर रहे हैं और कहते हैं मुझे पहले से ही पता था. इसके बाद वह अजय देवगन का नाम लेकर उन्हें मंच पर बुलाते हैं और कहते हैं कि सनी देओल के बाद उनका दूसरा बेटा अजय देवगन है. सोशल मीडिया पर अजय और धर्मेंद्र का ये थ्रोबैक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सैकड़ों लोग इसे लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया बॉबी को यहां इग्नोर कर दिया तो वहीं कई लोगों ने कहा कि 90 के दौर के बेस्ट एक्टर अजय देवगन ही हैं.

पहली ही फिल्म से की धांसू एंट्री
2 अप्रैल 1969 को नई दिल्ली में जन्में अजय देवगन ने अपने बॉलीवुड फिल्मी करियर की शुरुआत 1991 में फिल्म फूल और कांटे से की. इसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर फिल्म फेयर अवार्ड से भी नवाजा गया. इस फिल्म में उनका आईकॉनिक मोटरसाइकिल वाला सीन आज भी खूब चर्चा में रहता है जिसमें उन्होंने दो मोटरसाइकिल पर पैर रखकर स्टंट किया था. इसके बाद 1992 में अजय देवगन फिल्म जिगर में नजर आए. इसमें उनके अपोजिट करिश्मा कपूर थीं. उन्होंने संग्राम, विजयपथ, दिलवाले, सुहाग, दिलजले, इश्क जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Free Schemes पर क्या बोले Kotla Mubarakpur के लोग