भाई ने Dharmendra के लिए बनाई फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, इसी से मिली गरम-धरम की इमेज

Dharmendra: धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में कई यादगार फिल्में की हैं. लेकिन एक ऐसी भी फिल्म उन्होंने की है, जिसके प्रोड्यूसर उनके भाई थे और फिल्म की कहानी भी उन्हीं की थी. इस फिल्म से उन्हें 'गरम धरम' की इमेज भी मिली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dharmendra Brother: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के भाई ने दी उन्हें ये सुपरहिट फिल्म
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के ऐसे एक्टर रहे हैं जिन्हें गरम-धरम और हीमैन के नाम से भी जाना जाता है. बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र को उनके अंदाज और एक्शन के लिए पहचाना जाता रहा है. उनके नाम शोले से लेकर तहलका तक ऐसी फिल्में दर्ज हैं जिसमें खूब एक्शन रहता था और इसके साथ ही वह इमोशंस का खूब छौंक भी लगाते थे. उनकी एक ऐसी फिल्म थी जिसमें एक्शन भरपूर था, गाने सुपरहिट भी खूब सुने गए और एक्टिंग के तो कहने ही क्या. फिर बॉलीवुड की सदाबहार जोड़ी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी एक साथ आए थे. लेकिन आप जानते हैं, यही वो फिल्म है जिसने धर्मेंद्र को गरम-धरम की इमेज दी.

धर्मेंद्र के भाई कंवर अजीत सिंह ने इस फिल्म का निर्माण किया था. यही नहीं, अजीत सिंह ने फिल्म की कहानी भी लिखी थी. यही नहीं, फिल्म में उन्होंने ट्रक डाइवर का छोटा सा रोल भी किया था. प्रतिज्ञा ही वो फिल्म थी जिसकी वजह से उन्हें गरम-धरम की इमेज मिली थी.  धर्मेंद्र को फिल्म में तीन अलग-अलग लुक में देखा गया था. एक मैं वह क्लीन शेव थे और उन्होंने थानेदार इंद्रजीत सिंह का रिलो किया था. एक रोल इंस्पेक्टर देविंदर सिंह का था, जिसमें उनकी मूंछें थी. एक रोल ट्रक डाइवर अजित सिंह का था जिसकी दाढ़ी और मूंछें थीं. इस तरह धर्मेंद्र के सभी किरदारों को फैन्स का खूब प्यार मिला था. 

धर्मेंद्र की प्रतिज्ञा फिल्म का डायरेक्शन दुलाल गुहा ने किया था. फिल्म प्रतिज्ञा में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और अजित लीड रोल में थे. फिल्म प्रतिज्ञा ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी हासिल की थी. इसने 1 करोड़ 40 लाख के बजट में सात करोड़ रुपये का कलेक्श किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
दामाद संग सास चली ससुराल और Love Story की हो गई 'Happy Ending'
Topics mentioned in this article