धर्मेंद्र, प्रकाश कौर और हेमा मालिनी की वो रेयर फोटो जिसमें पहली बार दोनों पत्नियों के साथ नजर आए थे धरम पाजी

धर्मेंद्र की पहली शादी 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से हुई थी और दूसरी शादी 45 साल की उम्र में हेमा मालिनी से की थी. प्रकाश और हेमा को कभी एक साथ नहीं देखा गया. लेकिन एक रेयर फोटो सोशल मीडिया पर है जिसमें दोनों एक साथ नजर आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर और हेमा मालिनी के साथ रेयर फोटो
नई दिल्ली:

Dharmendra, Prakash Kaur, Hema Malini Rare Photo: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा हमेशा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने दो शादियां की हैं. पहली पत्नी को बिना तलाक दिए धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की थी. जब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की थी तो बहुत बवाल हुआ था. हेमा मालिनी से शादी के बाद प्रकाश कौर उनसे कभी नहीं मिली हैं. मगर धर्मेंद्र की दोनों पत्नियों के साथ एक फोटो वायरल हो रही हैं. जिसमें पहली और आखिरी बार दोनों साथ में नजर आईं थीं. ये फोटो खूब वायरल हो रही है.

वायरल तस्वीर में प्रकाश कौर और हेमा मालिनी साथ में खड़ी नजर आ रही हैं. वहीं धर्मेंद्र साइड में खड़े हुए हैं. ये एक ग्रुप फोटो है जिसमें उनके साथ और भी कई लोग नजर आ रहे हैं. हेमा मालिनी और प्रकाश कौर दोनों ने साड़ी पहनी हुई है और धर्मेंद्र फॉर्मल सूट में नजर आ रहे हैं. बता दें धर्मेंद्र ने 19 साल की उम्र में 1954 में  पहली शादी प्रकाश कौर के साथ की थी. उसके बाग 45 साल की उम्र में हेमा मालिनी के साथ शादी की थी.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा- ये है हिंदी फिल्म इंडस्ट्री. वहीं दूसरे ने लिखा- दोनों एक साथ कैसे. इस फोटो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. इस फोटो को शेयर बहुत किया जा रहा है. बता दें कि धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से चार बच्चे हैं. उनके दो बेटे सनी और बॉबी हैं और दो बेटियां भी हैं. वहीं हेमा मालिनी से उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना हैं. ईशा अब बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं वहीं अहाना ने एक फिल्म करके ही इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ आए दिन कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं.

Advertisement

तुषार कपूर का बेबाक इंटरव्यू

Advertisement
Featured Video Of The Day
BJP MLA Shagun Parihar ने Pakistan के आतंकवादियों को दे डाली चेतावनी | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article