बॉबी देओल ने अपने बचपन के दिनों में एक्टर-पापा धर्मेंद्र के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक नए इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि कैसे उन्होंने धर्मेंद्र के साथ एक करीबी रिश्ता बनाने के लिए स्ट्रगल किया जो कि उस समय अपनी फिल्मों और करियर में 'हमेशा बिजी' रहते थे. बॉबी ने बताया कि यह डर और रिस्पेक्ट का मिक्स था.
बॉबी ने क्या कहा ?
चैट के दौरान जब होस्ट ने धर्मेंद्र के साथ उनके रिश्ते के बारे में सवाल किया तो बॉबी ने कहा, "उस समय यह नॉर्मल था. ऐसा इसलिए भी था क्योंकि मेरे पिता एक छोटे शहर से थे. छोटे शहरों में समाज, संस्कृति और लोगों के सोचने और जीने का तरीका बहुत अलग था. शहर आपकी पूरी लाइफ स्टाइल बदल देता है. उनके पिता हमेशा उनके साथ स्ट्रिक्ट रहते थे इसलिए यह उनके लिए आम बात थी. मेरे पिता सख्त नहीं थे लेकिन बड़े होने के दौरान वे कभी दोस्त नहीं बने. वे बहुत बिजी रहते थे, वे हमेशा काम पर रहते थे. कई बार ऐसा भी होता था जब मैं उनसे कुछ घंटों के लिए ही मिल पाता था और वह भी देर रात या सुबह जल्दी.”
"मैं डरता नहीं था बहुत इज्जत करता था"
बॉबी ने कहा, "मैं डरा नहीं था. यह सम्मान की बात थी. जब आप बड़े होते हैं तो आप सम्मान और डर के बीच कनफ्यूज हो जाते हैं. लेकिन यह डर नहीं था. यह सम्मान था लेकिन हम नहीं जानते थे कि उस समय अपने माता-पिता के साथ आसानी से कैसे बात करें. लेकिन अब कहानी बदल गई है. पूरी बात उलट गई है. वे बूढ़े हो गए हैं, कमजोर हैं. आपको उनकी देखभाल करनी होगी. चीजें बदलती हैं, यही जिंदगी का सर्कल है."
बॉबी को आखिरी बार संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल में देखा गया था. इसमें रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना लीड रोल में थे. वह आलिया भट्ट और शरवरी की जासूसी फिल्म अल्फा में विलेन के रोल में नजर आएंगे. वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म का डायरेक्शन शिव रवैल करेंगे. बॉबी के पास सूर्या के साथ कंगुवा भी है. सिरुथाई शिवा के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में दिशा पटानी, नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू और योगी बाबू भी हैं.