1960 के दशक में दिल भी तेरा हम भी तेरे फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सुपरस्टार धर्मेंद्र ने शोले, धर्मवीर, लोहा और अपने जैसी फिल्में अपने सुपरहिट करियर में दीं. वहीं सोशल मीडिया पर अक्सर उन्हें इन फिल्मों और उनके साथ काम करने वाले को स्टार का जिक्र करते हुए देखा जाता है. इसी बीच सुपरस्टार ने अपनी एक 55 साल पुरानी फिल्म से जुड़ा एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, जिसे देख फैंस की यादें ताजा हो गई.
दरअसल, ट्विटर पर अपने एक इंस्टाग्राम फैन पेज का वीडियो सुपरस्टार ने शेयर किया, जिसमें मेरा गांव मेरा देश के लोकेशन की अब की झलक देखने को मिली है. इस वीडियो में धर्मेंद्र जिस गांव में शूटिंग करते हुए नजर आए थे. उसी में एक लड़का उन जगहों की झलक दिखा रहा है. इसी वीडियो पर कमेंट करते हुए सुपरस्टार ने लिखा, प्यार उन पुरानी यादों के लिए.
इसी वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने एक्स अकाउंट पर लिखा, 50 साल पुरानी उन प्यारी यादों को प्यार. इस पोस्ट को शेयर करते ही फैंस ने फिल्म का नाम और उनसे जुड़े किस्से शेयर कर दिए हैं. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, मेरी ऑल टाइम फेवरेट मूवी सर.
फिल्म की बात करें तो मेरा गांव मेरा देश साल 1971 में आई थी, जिसमें धर्मेंद्र के अलावा, विनोद खन्ना, आशा पारेख, जयंत, लक्ष्मी छाया और असित सेन अहम रोल में नजर आए थे. फिल्म को डायरेक्ट राज खोसला ने किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुपरस्टार धर्मेंद्र 81 साल की उम्र में भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई