89 वर्षीय धर्मेंद्र ने ढोल की ताल पर जाट की स्क्रीनिंग पर किया डांस, फैंस बोले- ओल्ड इज गोल्ड

सनी देओल की एक्शन फिल्म जाट की हाल ही में मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गईं, जिसमें सुपरस्टार धर्मेंद्र भी बेटे का हौंसला बढ़ाने पहुंचे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
89 वर्षीय धर्मेंद्र ने ढोल की ताल पर जाट की स्क्रीनिंग पर किया डांस
नई दिल्ली:

गदर 2 की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद सनी देओल अपनी एक्शन फिल्म जाट के साथ लौट आए हैं, जिसके लिए उन्होंने साउथ के फेमस डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी के साथ हाथ मिलाया है. जबकि रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह अहम रोल में नजर आ रहे हैं. इसी बीच रिलीज से पहले जाट की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें कास्ट और क्रू से लेकर सनी देओल के पिता और सुपरस्टार धर्मेंद्र भी इवेंट में पहुंचे. वहीं ढोल की ताल पर धरम पाजी ने ऐसा डांस किया कि फैंस भी दीवाने हो गए. 

जाट की स्क्रीनिंग पर धर्मेंद्र पैपराजी के लिए पोज देने रेड कार्पेट पर नजर आए. जहां सुपरस्टार ने ढोल की ताल पर डांस शुरू कर दिया, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. धरम पाजी प्रिंटेड ब्लैक शर्ट और ब्लैक पैंट में इवेंट में पहुंचे. वहीं उन्होंने टोपी पहनी हुई थी.  इस वीडियो को देख फैंस खूब प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा, ओल्ड इज गोल्ड. 

अन्य वीडियो में सनी देओल को वेन्यू पर अपने को स्टार्स के साथ ढोल की ताल पर एंट्री करते हुए देखा जा सकता है. वहीं वह ग्रे सूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. इस वीडियो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. 

गौरतलब है कि जाट को गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया था. वहीं फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स के तहत नवीन यरनेनी और रविशंकर और पीपल मीडिया फैक्ट्री के तहत टीजी विश्व प्रसाद द्वारा किया गया है. फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा भी हैं, जो नेगेटिव रोल में नजर आए. जबकि विनीत कुमार सिंह, रेगेना कैसांद्रा, सैयामी खेर, स्वरूपा घोष अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
CM Yogi ने Lucknow के बैसाखी समारोह में शिरकत की, Aurangzeb और Guru Gobind Singh पर क्या बोले? | UP
Topics mentioned in this article