52 साल पुरानी फिल्म में इस विलेन पर टूट पड़े थे धर्मेंद्र, सच में जड़े थे मुक्के और लातें, हीमैन बोले- शुरू में तो...

धर्मेंद्र ने रोमांस के साथ एक्शन भी फिल्मों में जबरदस्त किया है. एक फिल्म में उन्होंने असलियत में लड़ाई की थी जिसका नाम लोफर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस फिल्म में एक दूसरे पर सच में टूट पड़े थे धर्मेंद्र और प्रेम नाथ
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • यह लड़ाई एक सीन के दौरान हुई, जिसमें दोनों ने रियल फाइट करने का निर्णय लिया.
  • "लोफर" फिल्म 1973 में रिलीज हुई थी और इसे ए भीम सिंह ने डायरेक्ट किया था.
  • फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और 1973 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में हर जॉनर की फिल्म की है. कुछ हिट रही तो कुछ फ्लॉप. एक्शन सीन्स करने के लिए एक्टर्स ज्यादातर बॉडी डबल्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन एक फिल्म में धर्मेंद्र ने विलेन के साथ असलियत में लड़ाई की थी. जिसे देखकर हर कोई चौंक गया था. धर्मेंद्र की ये फिल्म लोफर है. जिसमें वो मुमताज के साथ नजर आए थे. मुमताज और धर्मेंद्र की जोड़ी बेस्ट मानी जाती रही है. इस लड़ाई के बारे में धर्मेंद्र ने खुद खुलासा किया था.

प्रेमनाथ के साथ की थी लड़ाई

लोफर में प्रेमनाथ, धर्मेंद्र के साथ विलेन के रोल में नजर आए थे. फिल्म में एक सीन था जहां पर दोनों को लड़ाई करनी थी. इस बारे में धर्मेंद्र ने एक बार खुलासा किया था. उन्होंने कहा- प्रेमनाथ ने मुझसे कहा कि बिना बॉडी डबल के रियल में लड़ाई करते हैं. जिसे धर्मेंद्र भी करने के लिए राजी हो गए थे. उसके बाद उन्होंने कहा- शुरू में तो झिझक हो रही थी कहीं लग ना जाए. मगर बाद में फिर ये सीन शूट किया. ये लड़ाई रियल थी.

धर्मेंद्र और प्रेमनाथ की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों एक-दूसरे को इधर-उधर मारते नजर आ रहे हैं. एक-दूसरे को जमीन पर गिरा रहे हैं. एक फैन ने लिखा- आइकॉनिक. वहीं दूसरे ने लिखा- क्या सीन है ये.

लोफर की बात करें तो ये 1973 में आई थी. इस फिल्म को ए भीम सिंह ने डायरेक्ट किया था. वो 1973 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. लोफर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म के गानों को भी बहुत पसंद किया गया था. फिल्म में धर्मेंद्र के साथ मुमताज, प्रेमनाथ, ओम प्रकाश अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे.

Featured Video Of The Day
IPS Puran Singh के Postmortem के बाद शाम 4 बजे किया जाएगा अंतिम संस्कार | Breaking News
Topics mentioned in this article