शर्मीले बेटे सनी देओल के साथ हिमाचल की हसीन वादियों का मजा लेने पहुंचे धर्मेंद्र, देखें खूबसूरत वीडियो 

धर्मेंद्र (Dharmendra) इस समय हिमाचल प्रदेश में हैं यानी कि वे मनाली ट्रिप का आनंद ले रहे हैं. धर्मेंद द्वारा शेयर की गई वीडियो में वे मनाली की खूबसूरत वादियों को दिखाते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शर्मीले बेटे सनी देओल के साथ हिमाचल की हसीन वादियों का मजा लेने पहुंचे धर्मेंद्र
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में ही मैन के नाम से फेमस धर्मेंद्र (Dharmendra) 85 साल के हो चुके हैं, लेकिन धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के साथ खास जुड़े रहते हैं और अक्सर इंटरेटिंग वीडियो शेयर कर फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बना लेते हैं. वहीं हाल ही में धर्मेंद्र ने एक वीडियो शेयर की है जो फैंस को खास पसंद आ रही है. इस शेयर की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र अपने बेटे सनी के साथ खास टाइम स्पेंड कर रहे हैं. वीडियो में दोनों की बॉन्डिंग साफ दिखाई दे रही हैं.

मनाली ट्रिप पर गए धर्मेंद्र 
बता दें कि धर्मेंद्र (Dharmendra) इस समय हिमाचल प्रदेश में हैं यानी कि वे मनाली ट्रिप का आनंद ले रहे हैं. धर्मेंद द्वारा शेयर की गई वीडियो में वे मनाली की खूबसूरत वादियों को दिखाते नजर आ रहे हैं. उनके साथ उनके बेटे सनी देओल (Sunny Deol) भी इस ट्रिप पर अपने पिता के साथ गए हैं. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही वे लिखते हैं- 'इस खूबसूरत और सुखद यात्रा पर एक शर्मीला और अंतर्मुखी बेटा अपने पिता के करीब आया है.' बता दें कि धर्मेंद्र के चाहने वाले इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. 

Advertisement


अपने 2 फिल्म में आएंगे नजर 
धर्मेंद्र (Dharmendra) के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें 'यमला पगला दीवाना' में देखा गया था. इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी. वहीं अब वे अपनी अगली फिल्म 'अपने 2' की शूटिंग की तैयारी में लगे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा करेंगे.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
SC का ऐतिहासिक फैसला, SC/ST Workers को 15% और 7.5% आरक्षण, CJI गवई ने लागू किया 200-पॉइंट रोस्टर
Topics mentioned in this article