कतई मिस ना करें धरम पाजी और सनी देओल की ये पुरानी फोटो, शर्माते बड़े ही क्यूट लग रहे थे छोटे से तारा सिंह

देओल फैमिली की फोटो आए और सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्ट ना करें ऐसा कैसे हो सकता है. पापा-बेटे की इन फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब प्यार दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सनी देओल ने पापा धर्मेंद्र को किया विश
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने फादर्स डे के मौके पर पिता धर्मेंद्र के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर की. सनी ने पापा के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर करते हुए एक मैसेज लिखा. सनी ने लिखा, हैप्पी फादर्स डे पापा. आपकी स्ट्रेंथ, आपका प्यार और आपकी गाइडेंस ने मुझे आकार दिया और वो बनाया जो आज मैं हूं. हमेशा आपके नक्शेकदम पर चलता हूं. लव यू फॉर एवर. तस्वीरों की बात करें तो पहली तस्वीर लेटेस्ट है वहीं दूसरी तस्वीर सनी के बचपन की है. दूसरी तस्वीर में सनी पापा की गोद में बैठे मुस्कुराते दिख रहे हैं. धर्मेंद्र बड़े ही प्यार से बेटे का चेहरा दिखाते नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया ने भी दी बधाई

देओल फैमिली की फोटो आए और सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्ट ना करें ऐसा कैसे हो सकता है. पापा-बेटे की इन फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब प्यार दिया. एक ने लिखा, पापा-बेटे का प्यार...वाह नजर ना लगे. एक ने लिखा, वहा बहुत प्यारी तस्वीर. एक ने कमेंट किया, सनी देओल और धरम पाजी को बहुत सारा प्यार.

वर्कफ्रंट पर क्या है सीन ?

काम के मामले में अगर बात करें तो सनी देओल बॉर्डर-2 और लाहौर 1947 में नजर आने वाले हैं. लाहौर 1947 की शूटिंग पूरी हो चुकी है और बॉर्डर-2 की शूटिंग चल रही है. हाल में सनी देओल इस फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचे हुए थे. बॉर्डर-2 एक बड़ी मल्टी स्टारर फिल्म होगी. इसमें सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी नजर आने वाले हैं. ये दोनों ही फिल्में साल 2026 में रिलीज होंगी.

बॉबी देओल ने भी शेयर की पोस्ट

वो शख्स जो मैं हू, वो प्यार और वो स्ट्रेंथ जो मुझमें है वो आपकी ही परछाई है. हैप्पी फादर्स डे! लव यू पापा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shreyas Iyer इस सिडनी के अस्पताल में भर्ती, मैच के दौरान पसलियों में आई थी चोट | Breaking News