धर्मेंद्र के लिए राहुल वैद्य ने गाया 'ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं' गाना, इमोशनल हुए बॉलीवुड के हीमैन

राहुल वैद्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे धर्मेंद्र के साथ उनका ही एक हिट गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. धर्मेंद्र भी गाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो ने फैन्स को इमोशनल कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र को देख राहुल वैद्य को आई सिक्सटीज के दौर की याद
नई दिल्ली:

राहुल वैद्य आज के दौर के सिंगिंग सेंसेशन बन चुके हैं. और धर्मेंद्र की क्या बात करें. वो तो बॉलीवुड की उन सदाबहार शख्सियतों में से एक हैं, जिनका दौर कभी गुजरता ही नहीं. हाल ही में राहुल वैद्य और धर्मेंद्र दोनों एक दूसरे के रूबरू आए. अपने फेवरेट और इंड्स्ट्री के दिग्गज कलाकार को अपने सामने देखकर राहुल वैद्य उन यादों के गलियारों में गुम ही गए. जहां  बचपन की बहुत सी यादें छुपी होंगी. धर्मेंद्र की फिल्में उनके गाने, जिन्हें  गुनगुनाते हुए वो इस मुकाम तक पहुंचे होंगे. शायद यही वजह रही कि धर्मेंद्र के सामने आते ही उनके जहन में ये खूबसूरत गाना आया और वो गुनगुनाने लगे. धर्मेंद्र ने भी कुछ इस तरह से उनका साथ दिया.

राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो धर्मेंद्र के साथ दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में राहुल वैद्य इस दिग्गज कलाकार के एकदम नजदीक बैठे दिखाई दे रहे हैं. धर्मेंद्र उनके गले में हाथ डालकर बैठे हैं. इस खास मौके पर राहुल वैद्य अपने फेवरेट सिंगर का एक बेहद हिट सॉन्ग गा रहे हैं. ये गाना है- ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं...1968 में रिलीज हुई फिल्म इज्जत का ये गाना है, जिसमें  तनूजा और धर्मेंद्र एक साथ नजर आए थे. फिलहाल राहुल वैद्य धर्मेंद्र के साथ बैठ कर उनका ये हिट सॉन्ग गा रहे हैं. बीच बीच में गाने की कुछ लाइनें बोलकर धर्मेंद्र भी उनका साथ दे रहे हैं.

धर्मेंद्र के साथ बैठ कर उन्हीं का सॉन्ग गा रहे राहुल वैद्य का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो  को अब तक 1 लाख 65 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. एक फैन ने इस वीडियो को देखकर कहा  ये अब तक की बेस्ट वीडियो है. जिसे देखकर दिन बन  गया. खुद राहुल वैद्य ने इस वीडियो के लिए कैप्शन में लिखा कि उनके सामने बैठ कर उन्हीं का गीत गाना एक स्पेशल फीलिंग है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: 'हमने तो छोटा भाई कहा लेकिन..' Khesari Lal पर भड़क गए Ravikishan