50 साल बाद भी हिट है धर्मेंद्र और मुमताज की जोड़ी, 'लोफर' के गाने पर जमकर किया डांस

धर्मेंद्र और मुमताज की जोड़ी सालों पुरानी है. 60s से 70s के दशक में दोनों फैंस के दिलों पर राज करते थे. झील के उस पार से लेकर लोफर जैसी हिट फिल्मों में साथ काम कर चुके धर्मेंद्र और मुमताज को साथ देखने के लिए फैंस तरसते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
धर्मेंद्र और मुमताज का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र और मुमताज की जोड़ी सालों पुरानी है. 1960 से 70 के दशक में दोनों फैंस के दिलों पर राज करते थे. फिल्म 'झील के उस पार' से लेकर 'लोफर' जैसी हिट फिल्मों में साथ काम कर चुके धर्मेंद्र और मुमताज को साथ देखने के लिए फैंस तरसते हैं. लेकिन हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 में दोनों की एंट्री ने फैंस की यादों को ताजा कर दिया है. शो में दोनों की 50 साल वीडियो देखकर फैंस अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

हाल ही के एपिसोड में धर्मेंद्र और मुमताज का डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक फैन ने दोनों की फिल्म के ओरिजनल गाने और शो में दिखाए गए डांस वीडियो को जोड़कर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.

फैंस कर रहे हैं कमेंट 

सोशल मीडिया पर ये वायरल वीडियो देखकर एक फैन ने लिखा, कोई मजाक मत उड़ाना इनका. हमारे मम्मी पापा के समय के एक्टर एक्ट्रेस हैं और बिल्कुल ना भूलें कि यही हमारा आने वाला कल हैं. दूसरे फैन ने लिखा, दोनों भारतीय सिनेमा के महानायक हैं. 

बता दें, इंडियन आइडल के इस एपिसोड को फैंस का ढेर सारा प्यार मिला है. वहीं इस दौरान धर्मेंद्र और मुमताज ने हाथों में हाथ डाले सेट पर एंट्री की थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो यह हिट जोड़ी काजल, मेरे हमदम मेरे दोस्त, झील के उस पार, आदमी और इंसान और चंदन का पालना जैसी 1960s से लेकर 1975s तक की फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year Award 2025: Bhim Singh Bhavesh को मिला सोशल इम्पैक्ट ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड