सुपरस्टार धर्मेंद्र की बहू पूजा देओल और तान्या देओल बॉलीवुड की दुनिया से काफी दूर हैं. लेकिन आज हम देओल फैमिली की उस बहू के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 90 के दशक की एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन्होंने दूरदर्शन के शो यात्रा से घर घर में पहचान बनाई. जबकि फिल्मों की दुनिया में भी वह जाना पहचाना नाम है. हम बात कर रहे हैं, पूर्व एक्ट्रेस और मॉडल दीप्ति भटनागर की, जिन्होंने हिंदी और तेलुगू फिल्मों में काम किया. उन्होंने 1995 में राम शास्त्र फिल्म से डेब्यू किया. इसके बाद तेलुगू फिल्म पेल्ली सनदादी (1996) से पॉपुलैरिटी हासिल की, जो साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगू फिल्म साबित हुई. 1997 में आई अमेरिकी फिल्म इनफर्नो और हिंदी फिल्म मन में भी वह नजर आ चुकी हैं.
दीप्ति भटनागर का जन्म उत्तरप्रदेश के मेरठ हुआ. उन्होंने दिल्ली में स्कूल और मेरठ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. 1990 में दीप्ति भटनागर ने 18 साल की उम्र में मिस इंडिया का ताज पहना था. इसके बाद 1992 में वह मुंबई सिफ्ट हो गईं. उन्होंने कई विज्ञापनों में काम किया और मॉडलिंग की तरफ अपना कदम बढ़ाया. जबकि 90 के दशक में हिट करियर की शुरुआत होने के वक्त जब वह मुंबई आईं तो उसके उन्होंने 11 महीने में अपना खुद का घर खरीदा था, जो कि उनका सपना था.
1998 में दीप्ति भटनागर टीवी शो ये है राज में टफ कॉप की भूमिका में रूबी भाटिया को रिप्लेस करती हुई नजर आईं. वहीं 2001 में उन्होंने ट्रैवल शो यात्रा और मुसाफिर हूं यारों को भी होस्ट करती हुई दिखीं. जबकि 2003 में कभी आए ना जुदाई सीरियल को उन्होंने प्रोड्यूस भी किया. वहीं सनी देओल के साथ उनकी फिल्म कहर भी है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने रणदीप आर्या से शादी की है, जो उनके शो मुसाफिर हूं यारो के डायरेक्टर थे. कपल के दो बेटे शुभ और शिव हैं.
देओल फैमिली से रिश्ता
दीप्ति भटनागर के पति रणदीप आर्य धर्मेंद्र के कजिन वीरेंद्र के बेटे हैं. इस नाते से वीरेंद्र के साथ ही दीप्ति भटनागर धर्मेंद्र की बहू और बॉबी और सनी देओल की भाभी लगती हैं. वहीं करण देओल की शादी में दीप्ति भटनागर स्पॉट हुई थीं, जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं.