अब एक्शन अवतार में नजर आएंगे धनुष, बड़े बजट की दो फिल्में की साइन

हालिया रिलीज अतरंगी रे के बाद धनुष को काफी काम मिल रहा है और उन्होंने दो बड़े बजट की फिल्में साइन की है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आनंद एल राय के साथ धनुष ने साइन की फिल्म
नई दिल्ली:

साउथ के सुपरस्टार धनुष एक बेहतरीन एक्टर हैं. बॉलीवुड में भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है. भले ही उन्होंने कुछ ही हिंदी फिल्में की हैं, लेकिन अपने दमदार परफॉर्मेंस के कारण पहली ही फिल्म रांझना से लोगों के चहेते बन गए. हालिया रिलीज ब्लॉकबस्टर हिट अतरंगी रे के बाद तो हर तरफ उनके चर्चे हैं. इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक धनुष और आनंद एल राय का एक साथ शानदार कॉम्बिनेशन है. अब दोनों एक एक्शन फिल्म पर काम रहे हैं. अतरंगी रे की सफलता के तुरंत बाद यह रोल उन्हें मिला है. खबर है कि धनुष ने बॉलीवुड में एक बड़े  प्रोडक्शन हाउस की फिल्म भी साइन की है. अतरंगी रे की सफलता के बाद उन्हें बॉलीवुड में भी काफी काम मिल रहा है. 

पर्सनल लाइफ की बात करें तो साऊथ के सुपरस्टार धनुष और उनकी पत्नी ऐश्वर्या ने हाल ही में शादी के 18 साल बाद अलग होने की घोषणा की. दरअसल धनुष ने 17 जनवरी को पत्नी ऐश्वर्या से अलग होने की घोषणा की थी. दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान शेयर किया, जिसमें धनुष ने लिखा, दोस्त, कपल, पेरेंट्स के रूप में हमारा अठारह साल का साथ रहा. यह जर्नी अंडरस्टैंडिंग और एडजस्टमेंट्स से भरी रही. आज हम एक ऐसी जगह पर खड़े हैं, जहां हमारे रास्ते अलग हो जाते हैं. ऐश्वर्या और मैंने एक कपल के रूप में अलग होने का फैसला लिया है, जिससे हम खुद को समझने के लिए समय निकाल सकें. इसका सम्मान करें और हमें प्राइवेसी दें. इस पोस्ट को एश्वर्या ने भी शेयर किया है.  

हालांकि बाद में दोनों हैदराबाद में एक साथ थे और धनुष के पिता कस्तूरी राजा ने इसे 'पारिवारिक झगड़ा' बताया. धनुष साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद हैं. 

Featured Video Of The Day
Surya Grahan 2025: सूर्यग्रहण का असर, ज्योतिष Vs विज्ञान | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail