पत्नी ऐश्वर्या से अलग होने के बाद धनुष ने पहली बार शेयर की बेटे Yathra के साथ तस्वीर

धनुष ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि वे अपने बेटे यत्र के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में खूबसूरत वादियां नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पत्नी ऐश्वर्या से अलग होने के बाद धनुष ने पहली बार शेयर की बेटे के साथ तस्वीर
नई दिल्ली:

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले स्टार धनुष अपने अंदाज और अदाकारी के लिए खास जानें जाते हैं. कुछ समय पहले उनकी फिल्म 'अतरंगी रे' रिलीज हुई थी. जिसके बाद उन्हें फैंस के भरपूर प्यार मिला था. वहीं उसके थोड़े ही दिनों बाद उन्होंने पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत से अलग होने की ऐलान कर दिया था. बता दें कि दोनों ने साल 2004 में शादी की थी. वहीं दोनों इसी साल 17 जनवरी को अलग हो गए थे. दोनों ने एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी. बात दें कि दोनों के दो बेटे यत्र और लिंगा राजा हैं. वहीं हाल ही में धनुष ने अपने बेटे यत्र के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है. 

धनुष ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि वे अपने बेटे यत्र के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में खूबसूरत वादियां नजर आ रही हैं. दोनों के अंदाज को देखकर लग रहा है कि दोनों एक दूसरे से किसी मुद्दे पर बात कर रहे हैं. बता दें कि इस तस्वीर को साझा करने के साथ ही वे कैप्शन में लिखते हैं. 'अब, मैंने इसे पहले कहीं देखा है'

Advertisement

आपको बता दें कि इन दिनों धनुष अपनी अगली फिल्म में बिजी हैं जिसके लिए वे ऊटी गए हुए हैं. वे इस समय नान वरुवेन को लेकर चर्चाओं में हैं. इसके अलावा उनके पास बाइलिंगुअल मूवी 'सर' और एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मारन' है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Congress नेता Harak Singh Rawat पर ED की बड़ी कार्रवाई, 101 बीघा जमीन अटैच