रांझणा की हैप्पी एंडिंग से नाराज धनुष, बोले- AI ने असली फिल्म की आत्मा ही छीन ली

रांझणा के एआई वर्जन में धनुष का किरदार कुंदन 2013 की फिल्म की तरह नहीं मरता. कुंदन फिर अपनी आंखें खोलता और बिस्तर पर बैठता हुआ दिखाई देता है, जिससे बिंदिया (स्वरा भास्कर) और मुरारी (मोहम्मद जीशान अय्यूब) खुशी के आंसू बहाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रांझणा के AI वर्जन से नाराज धनुष
Social Media
नई दिल्ली:

AI की मदद से बदले हुए क्लाइमेक्स के साथ रांझणा के दोबारा रिलीज को लेकर विवाद बढ़ गया है. डायरेक्टर आनंद एल राय के बाद अब एक्टर धनुष भी एआई के इस्तेमाल को क्रिटिसाइज करते हुए आगे आए हैं और कहा है कि ऑल्टरनेट एंडिंग यानी कि बदली हुई एंडिंग ने फिल्म की आत्मा को ही छीन लिया है. रविवार (4 अगस्त) को धनुष ने एक बयान जारी किया जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया. एक्टर ने खुलासा किया कि उन्हें एआई के इस्तेमाल और ऑल्टरनेट एंड पर आपत्ति है और उन्होंने यह भी कहा कि इससे जुड़े लोगों ने इसे फिर भी जारी रखा.

धनुष ने एक्स पर लिखा, "सिनेमा के प्यार के लिए, एआई की मदद से बदले हुए क्लाइमेक्स के साथ 'रांझणा' के दोबारा रिलीज होने से मैं पूरी तरह से परेशान हूं. इस ऑल्टरनेट एंड ने फिल्म की आत्मा को ही छीन लिया है और इससे जुड़े लोग मेरी आपत्ति के बावजूद इसे जारी रखने में कामयाब रहे."

उन्होंने आगे कहा, "यह वो फिल्म नहीं है जिसके लिए मैंने 12 साल पहले कमिटमेंट जताई थी. फिल्मों या कंटेंट में बदलाव के लिए एआई का इस्तेमाल कला और कलाकारों, दोनों के लिए एक बेहद चिंताजनक मामला है. यह कहानी कहने की अखंडता और सिनेमा की विरासत के लिए खतरा है. मुझे पूरी उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी चीजों को रोकने के लिए सख्त नियम बनाए जाएंगें."

रांझणा के एआई वर्जन में धनुष का किरदार कुंदन 2013 की फिल्म की तरह नहीं मरता. कुंदन फिर अपनी आंखें खोलता और बिस्तर पर बैठता हुआ दिखाई देता है, जिससे बिंदिया (स्वरा भास्कर) और मुरारी (मोहम्मद जीशान अय्यूब) खुशी के आंसू बहाते हैं. असल फिल्म में कुंदन को गोली मार दी जाती है और उसे आईसीयू में भेज दिया जाता है. बाद में जोया (सोनम कपूर) उसके आखिरी पलों में उसके साथ रहने के लिए अस्पताल पहुंचती है.

धनुष का यह बयान इरोस और फिल्म मेकर आनंद एल. राय के बीच बढ़ते विवाद के बाद आया है. 29 जुलाई को स्टूडियो ने री-रिलीज में एआई के इस्तेमाल का बचाव करते हुए एक बयान जारी किया और आनंद पर अपनी आने वाली फिल्म 'तेरे इश्क में' में रांझणा इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के अनधिकृत इस्तेमाल का आरोप लगाया.

रांझणा के एआई-बेस्ड एंडिंग की अनाउंसमेंट के बाद से आनंद ने कई इंटरव्यू में कहा है कि यह फिल्म मेकर्स के विजन को बदलने के लिए एक खतरनाक मिसाल कायम करता है. उन्होंने यह भी बताया है कि हैप्पी एंडिंग बनाने से पहले इरोस से उनकी इजाजत नहीं ली गई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
वर्दी का घमंड! Bihar Police ने दिव्यांग को सड़क पर पटक-पटक कर पीटा | Bagaha Viral Video