जवान एक्ट्रेस नयनतारा आईं मुश्किलों में, कानूनी कार्रवाई के लिए धनुष के वकील ने दिया एक्ट्रेस को 24 घंटे का वक्त

हाल ही एक्ट्रेस ओर से धनुष पर उनकी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री के कथित कॉपीराइट उल्लंघन के लिए 10 करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाने के कुछ दिनों बाद, अभिनेता के कानूनी टीम ने एक कड़ा बयान जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नयनतारा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे धनुष के वकील
नई दिल्ली:

फिल्म जवान और साउथ सिनेमा की मशहूर नयनतारा की मुश्किलों में आ गई हैं. हाल ही एक्ट्रेस ओर से धनुष पर उनकी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री के कथित कॉपीराइट उल्लंघन के लिए 10 करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाने के कुछ दिनों बाद, अभिनेता के कानूनी टीम ने एक कड़ा बयान जारी किया है. धनुष के वकील ने धमकी दी है कि अगर 24 घंटे के भीतर फिल्म 'नानुम राउडी धान' के कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाली विवादास्पद सामग्री को नहीं हटाया गया तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे.

बयान में कहा गया है, अपने मुवक्किल को सलाह दें कि वह फिल्म 'नानुम राउडी धान' पर मेरे मुवक्किल के कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाली सामग्री को 24 घंटे के भीतर हटा लें, जिसका उपयोग आपके मुवक्किल की डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा बियॉन्ड द फेयरीटेल' में किया गया है. ऐसा न करने पर मेरे मुवक्किल को आपके मुवक्किल और नेटफ्लिक्स इंडिया के खिलाफ 10 करोड़ रुपये तक का हर्जाना मांगने सहित उचित कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. अभिनेता के वकील ने नयनतारा के इस दावे का भी खंडन किया कि विवादित सामग्री केवल निजी फोन पर कैद की गई पर्दे के पीछे की फुटेज थी.

बयान में आगे कहा गया, “मेरे मुवक्किल फिल्म के निर्माता हैं और उन्हें पता है कि उन्होंने फिल्म के निर्माण के लिए एक-एक पैसा कहां खर्च किया है. आपके मुवक्किल ने कहा है कि मेरे मुवक्किल ने पर्दे के पीछे की फुटेज शूट करने के लिए किसी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया है. यह उक्त बयान निराधार है. आपके मुवक्किल को इसके लिए सबूत पेश करने होंगे.”

Advertisement

बता दें कि 16 नवंबर को ‘जवान' अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक खुला पत्र पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने धनुष की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने उनसे 10 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगने के बाद "अब तक के सबसे निचले स्तर" पर पहुंच गए हैं. यह मांग धनुष द्वारा निर्मित नयनतारा की फिल्म "नानुम राउडी धान" के 3 सेकंड के क्लिप से उजागर हुई थी. इस क्लिप का इस्‍तेमाल डॉक्यूसीरीज के ट्रेलर में किया गया था.

Advertisement

नयनतारा ने कहा था , "नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद आपका कानूनी नोटिस और भी चौंकाने वाला है. हम उन लाइन्स को पढ़कर चौंक गए, जिसमें आपने कुछ वीडियो (सिर्फ 3 सेकंड) के उपयोग पर सवाल उठाया था, जिन्हें हमारे निजी उपकरणों में शूट किया गया था और वह भी बीटीएस विजुअल जो पहले से ही सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से मौजूद है और मात्र 3 सेकंड के लिए 10 करोड़ रुपये के हर्जाने का दावा किया.

Advertisement

गुस्से में तमतमाई अभिनेत्री ने कहा "यह आपका अब तक का सबसे निचला स्तर है और आपके चरित्र के बारे में बहुत कुछ कहता है. काश आप अपने प्रशंसकों के सामने ऑडियो लॉन्च में मंच पर होने वाले व्यक्ति होते, लेकिन स्पष्ट रूप से आप जो उपदेश देते हैं, उसका पालन नहीं करते हैं."

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution News: जब India Gate के पास AQI पहुचा 500 पार, तो कुछ ऐसा दिखा नजारा