धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' की शूटिंग हुई पूरी, पढ़ें डिटेल्स 

आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा और निर्माता भूषण कुमार द्वारा निर्मित 'तेरे इश्क़ में' की शूटिंग अब सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन स्वयं आनंद एल राय ने किया है. धनुष और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त चर्चा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
'तेरे इश्क में' की शूटिंग हुई पूरी
नई दिल्ली:

आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा और निर्माता भूषण कुमार द्वारा निर्मित 'तेरे इश्क़ में' की शूटिंग अब सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन स्वयं आनंद एल राय ने किया है. धनुष और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त चर्चा है. नई जोड़ी और भावनात्मक कहानी दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर रही है. 

धनुष ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह रोमांचक अपडेट साझा करते हुए फैंस के साथ खुशी ज़ाहिर की. राय के सिग्नेचर स्टोरीटेलिंग स्टाइल के साथ 'तेरे इश्क़ में' एक गहराई से भरी भावनात्मक सिनेमाई यात्रा होने का वादा करती है.

गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और कलर येलो ने प्रस्तुत किया है-तेरे इश्क़ में. इसे आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा ने प्रोड्यूस किया है और भूषण कुमार व कृष्ण कुमार सह-निर्माता हैं. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है और पटकथा हिमांशु शर्मा ने लिखी है. यह फिल्म ए.आर. रहमान द्वारा संगीतबद्ध है, जिसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं. धनुष और कृति सेनन द्वारा अभिनीत यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को हिंदी और तमिल में दुनिया भर में रिलीज होने वाली है.
 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Yogi का कंट्रोल? Tejashwi CM फेस पर ऐलान पर गरमाई सियासत | Sumit Awasthi | UP