‘नाने वरुवेन’ के टीज़र में दिखा धनुष और एली अवराम को रोमांटिक अंदाज, जानें फिल्म से जुड़े डिटेल्स 

एली अवराम अपने बैक टू बैक अनाउंसमेंट के साथ लोगों की उत्सुकता को बढ़ा रही हैं. हाल ही में उनकी आगामी फिल्म नाने वरुवेन का टीजर लॉन्च किया गया. इस फिल्म में एली अवराम साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ नज़र आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नाने वरुवेन के टीजर में एली अवराम साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ नज़र आ रही हैं
नई दिल्ली:

Naane Varuven Teaser: एली अवराम ( Elli Avram) अपने बैक टू बैक अनाउंसमेंट के साथ लोगों की उत्सुकता को बढ़ा रही हैं. हाल ही में उनकी आगामी फिल्म नाने वरुवेन का टीजर लॉन्च किया गया. इस फिल्म में एली अवराम साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) के साथ नज़र आ रही हैं. उनके फैंस को एली का लुक काफी अट्रैक्ट कर रहा है और धनुष के साथ उनकी फ्रेश जोड़ी की ओर आकर्षित हो रहे हैं.

हालाकि इस टीजर में ज्यादा कुछ रिवील नहीं किया गया है,  लेकिन  यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में एली एक दमदार किरदार में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म में एली , धनुष की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. धनुष के साथ उनकी यह पेयरिंग उनके फैंस के लिए सोने पर सुहागा वाली बात हो गई.

एली ने कहा, "एक ऐसी फिल्म में होना एक असली एहसास है जो अपनी रिलीज से पहले ही काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकी है. टीज़र को शानदार प्रतिक्रिया मिली है और मैं अपने फैंस के साथ अपनी भूमिका के बारे में अधिक जानकारी साझा करना जरूर पसंद करूंगी लेकिन यह तो समय ही बताएगा. मुझे यह देखकर भी खुशी हो रही है कि कैसे हर कोई मेरी और धनुष की केमिस्ट्री को पसंद कर रहा है.'

गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Free Schemes पर क्या बोले Kotla Mubarakpur के लोग