युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा ने शेयर की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें बोलीं- मेरी डिग्री है B.Calm

धनश्री वर्मा अपने डांसिंग स्किल्स के साथ-साथ अपने स्टाइल स्टेटमेंट्स और फैशनेबल लुक्स के लिए भी जानी जाती हैं. वो अक्सर अपने स्टनिंग और फैशनेबल लुक्स के चलते सुर्ख़ियों में रहती हैं. धनाश्री जितनी टैलेंटेड हैं उतनी ही खूबसूरत भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
धनाश्री वर्मा की इन तस्वीरों से जीता फैंस का दिल
नई दिल्ली:

युजवेंद्र चहल की पत्नी और फेमस कोरियोग्राफ्रर धनाश्री वर्मा ने अपने एक्सीलेंट डांसिंग स्किल से ग्लैमर की दुनिया में अपनी एक खास जगह बनाई है. धनाश्री के इंस्टाग्राम पेज पर कई डांस वीडियो हैं जो बेहद अट्रैक्टिव हैं और फैंस को उनके डांस मूव्स का बेसब्री से इंतज़ार रहता है. धनश्री वर्मा अपने डांसिंग स्किल्स के साथ-साथ अपने स्टाइल स्टेटमेंट्स और फैशनेबल लुक्स के लिए भी जानी जाती हैं. वो अक्सर अपने स्टनिंग और फैशनेबल लुक्स के चलते सुर्ख़ियों में रहती हैं. धनाश्री जितनी टैलेंटेड हैं उतनी ही खूबसूरत भी हैं.  इन दिनों धनाश्री की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत रही हैं।

 ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में बेइंतहा खूबसूरत दिख रही हैं धनाश्री वर्मा

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर धनाश्री वर्मा ने अपनी कुछ बेहद अट्रैक्टिव तस्वीरें साझा की हैं.  ब्लैक एंड व्हाइट बैकग्राउंड में धनाश्री व्हाइट टी शर्ट और जींस पहने हुए नजर आ रही हैं. धनाश्री ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो अलग-अलग पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. पहली तस्वीर में धनाश्री सीढ़ियों पर बैठे फुल एटीट्यूड में पोज़ देती हुई देखी जा सकती हैं. अपनी दूसरी तस्वीर में धनाश्री बला की खूबसूरत दिख रही हैं.  इस फोटो में उनके लंबे खुले हुए बाल और चेहरे की मासूमियत किसी को भी उनका दीवाना बना सकती है. इस तस्वीर में सबसे खूबसूरत नजर आ रही हैं धनाश्री की आंखें. अपनी तीसरी तस्वीर में धनाश्री बेहद नजाकत भरे पोज़ में दिखाई दे रही हैं. 

Advertisement

 खूबसूरती देख फैंस बोले- भाई चहल बहुत किस्मत वाले हैं

 इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए धनाश्री वर्मा ने कैप्शन में लिखा, 'जीवन में सबसे अच्छी डिग्री है शांत रहना'.  धनाश्री को खूबसूरती और टैलेंट का जबरदस्त कॉन्बिनेशन कहा जाए तो गलत नहीं होगा.  जब धनाश्री डांल करती हैं तो देखने वालों की आंखें ठहर जाती हैं. धनाश्री की इन खूबसूरत तस्वीरों पर सोशल मीडिया में फैंस के कमेंट्स की भरमार देखने को मिल रही है. फैंस धनाश्री को गॉर्जियस, खूबसूरत, प्रिटी और क्यूट बता रहे हैं. एक फैन ने कमेंट बॉक्स पर पूछा, चहल कहां हैं. तो दूसरे ने लिखा, 'भाई चहल तो किस्मत वाले हैं ये बात माननी पड़ेगी. 

Featured Video Of The Day
Income Tax Appellate Tribunal के अध्यक्ष ने Tax System की समस्याओं को किया रेखांकित