धनाश्री वर्मा ने मां के साथ शेयर की तस्वीर, लोगों ने उठाए सवाल, बोले- घर चली गई क्या ?

धनाश्री वर्मा जो फिलहाल क्रिकेटर युजवेंद्र के साथ अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं. एक नई तस्वीर पोस्ट कर खबरों में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धनाश्री की फोटो पर कमेंट
नई दिल्ली:

युजवेंद्र चहल से तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में चल रहीं धनाश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. मां के साथ पोज करतीं धनाश्री अपने नॉर्मल चुलबुले एक्सप्रेशन से अलग थोड़ी शांत से दिखीं. इन तस्वीरों के साथ धनाश्री ने कोई खास कैप्शन भी नहीं लिखा कि आप अंदाजा लगा पाएं कि उनके मन में आखिर चल क्या रहा है. लेकिन फिर भी फैन्स उनके चेहरे से अंदाजा लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर धनाश्री सोच क्या रही हैं. उनके चेहरे के शांत से भाव कुछ तो कह रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट्स

धनाश्री की पोस्ट देखकर इंस्टा यूजर्स अलग-अलग कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं कुछ तो ऐसे भी रहे जो उनसे चुटकी लेते दिखे. एक ने लिखा, आंटी आपकी बेटी तो धोखेबाज निकली. एक ने लिखा, अब अन फॉलो कर देता हूं. एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, विक्टिम कार्ड. एक ने लिखा, मिशन सक्सेसफुल होने के बाद की खुशी. एक ने कमेंट किया, अपने घर चली गईं क्या? 

धनाश्री और युजवेंद्र की पहली मुलाकात

धनाश्री और युजवेंद्र चहल की लव स्टोरी की शुरुआत कोविड के दौरान हुई थी. धनाश्री डांस क्लासेज दिया करती थीं और युजवेंद्र ने धनाश्री को डांस की ट्रेनिंग लेने के लिए ही मैसेज किया था. इस तरह दोस्ती की शुरुआत हुई और आखिर में प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने शादी का फैसला लिया. हाल में जब खबर आई कि दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अन फॉलो कर दिया है तो इनके तलाक की खबरें उड़ने लगीं. हालांकि अभी तक किसी ने भी इस पर कोई कन्फर्मेशन नहीं दी है.

Featured Video Of The Day
Nepal Protest Update: Kathmandu के बड़े Shopping Mall पर हमला