नेवी ब्लू साड़ी में धनाश्री वर्मा ने शेयर किया ग्लैमरस Video, बोलीं- बहुत दिनों बाद पहनी है...

धनाश्री वर्मा के पति युजवेंद्र चहल के आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में चयनित नहीं होने के बाद उनके फैंस ने धनाश्री को सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
धनाश्री वर्मा ने साड़ी में शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

धनाश्री वर्मा, जो कि अपने शानदार डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं और जो भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी भी हैं, सोशल मीडिया में उन्हें बहुत ही सक्रिय देखा जाता है. धनाश्री हमेशा खुद से जुड़े अपडेट्स अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया में शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपने आने वाले वीडियो के बारे में सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर करते हुए घोषणा की है. धनाश्री द्वारा पोस्ट किया गया यह वीडियो उनके फैंस को इसलिए भी पसंद आ रहा है, क्योंकि इस वीडियो में धनाश्री साड़ी पहनी हुई दिख रही हैं.

धनाश्री वर्मा ने जो सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट किया है, उसमें वे नेवी ब्लू रंग की साड़ी पहनकर एक कुर्सी पर बैठी हुई दिख रही हैं. वे तरह-तरह के एक्सप्रेशंस भी दे रही हैं और उनकी स्माइल देखने लायक है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि एक ऐसा गाना जिसे सभी पसंद करते हैं. अपने अगले वीडियो की घोषणा करते हुए मैं बहुत ही उत्साहित महसूस कर रही हूं. लंबे अरसे के बाद मैंने भारतीय पोशाक भी पहनी है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'जिया नहीं जाता सुन बावरे' गाना बज रहा है. फैन्स फायर और हार्ट इमोजी बनाकर इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई फैंस ने इसे बहुत ही खूबसूरत करार दिया है.

Advertisement

गौरतलब है कि धनाश्री वर्मा के पति युजवेंद्र चहल के आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में चयनित नहीं होने के बाद उनके फैंस ने धनाश्री को सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल किया है. सोशल मीडिया में कई लोगों ने धनाश्री के लिए पनौती शब्द का इस्तेमाल किया है और लिखा है कि जब से वे युजवेंद्र की जिंदगी में आई हैं, तभी से उनकी हार हो रही है. कुछ दिनों पहले धनश्री वर्मा का 'ओये होये होये' गाना भी रिलीज हुआ था, जिसे भी खासा पसंद किया गया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Trump 2.0 | Paris Agreement से America निकला, WHO को भी Donald Trump ने मार दी ठोकर | NDTV Xplainer