धनाश्री वर्मा का धमाकेदार डांस हुआ वायरल, Video शेयर कर बोलीं- संडे को सिंपल...

धनाश्री वर्मा का यह डांस वीडियो सामने आया है, जिसे उनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
धनाश्री वर्मा डांस वीडियो
नई दिल्ली:

धनाश्री वर्मा के वीडियो व तस्वीरों को उनके फैन्स काफी पसंद करते हैं. धनाश्री सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पोस्ट साझा करते हुए देखी जाती हैं. खासकर लोगों को उनका डांस काफी पसंद आता है. ऐसे में वे भी अपने फैन्स को निराश न करते हुए आए दिन उनके लिए डांस वीडियो शेयर कर ही देती हैं. धनाश्री का एक लेटेस्ट डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक गाने पर बड़ा ही शानदार डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.

संडे को सिंपल हुईं धनाश्री वर्मा

धनाश्री वर्मा ने इस डांस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है, जिसे उनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे हैं. वे उनके इस वीडियो को जमकर लाइक व शेयर कर रहे हैं. वीडियो में धनाश्री कोरियोग्राफर के साथ व्हाइट लूज टी-शर्ट और लाइट क्रीम पैंट में डांस करती हुई देखी जा सकती हैं. वीडियो में उनका कूल अंदाज फैन्स को खासा इम्प्रेस कर रहा है. इसे शेयर करते हुए वे लिखती हैं, ‘संडे को सिंपल रख रही हूं'. धनाश्री वर्मा के वीडियो को 1 लाख 21 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

Advertisement

यूजर्स दे रहे प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने धनाश्री वर्मा के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘आपका सिंपल भी इतना टफ है'. तो वहीं एक अन्य यूजर ने पोस्ट पर ‘ब्यूटीफुल' लिखा है. बता दें, धनाश्री वर्मा ने भारतीय टीम के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से शादी की है. हाल ही में युजवेंद्र और धनाश्री की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसे उनके फैन्स ने खूब पसंद किया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mohammed Shami Energy Drink Controversy: शमी के रोजा छोड़ने पर क्या बोले मुस्लिम, जरूर सुने...