लंदन की हसीन रात में सड़क पर यूं पोज देती नजर आईं धनाश्री वर्मा, युजवेंद्र चहल के फैन्स बोले- भाभीजी प्रणाम

धनाश्री वर्मा पति युजवेंद्र चहल से दूर लंदन में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं, और फैंस के साथ अपने वेकेशन की तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं. इन तस्वीरों में छुट्टियां बिताते हुए धनाश्री वर्मा लंदन की सड़कों पर चिल करती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
धनाश्री वर्मा ने लंदन से शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

इंडियन क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल की वाइफ और फेमस कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा खूबसूरती और टैलेंट का जबरदस्त कॉन्बिनेशन हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर धनाश्री वर्मा के सुपर डांसिंग वीडियो छाए रहते हैं. हालांकि इन दिनों धनाश्री इंटरनेट पर अपनी खूबसूरती का जादू चला रही हैं. दरअसल इन दिनों धनाश्री वर्मा अपने पति युजवेंद्र चहल से दूर लंदन में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं, और फैंस के साथ अपने वेकेशन की तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं. इन तस्वीरों में छुट्टियां बिताते हुए धनाश्री वर्मा लंदन की सड़कों पर चिल करती हुई नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर आप भी धनाश्री की खूबसूरती के दीवाने हो जाएंगे. 

सोशल मीडिया पर अपने डांसिंग वीडियो से अक्सर छाई रहने वाली फेमस कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा का बेहद खूबसूरत और दिलकश अंदाज इनदिनों फैंस का दिल जीत रहा है. दरअसल धनाश्री वर्मा लंदन में छुट्टियां मना रही हैं. धनाश्री के वैकेशन की ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं. इन तस्वीरों में धनाश्री वर्मा लंदन की हसीन रात में दिलकश पोज देती हुई नजर आ रही हैं. फोटो में उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी है. ब्लैक कलर के टॉप के साथ ब्लैक फिटिंग पैंट में डिवा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए धनाश्री ब्लैक कलर का हैंडबैग और ब्लैक कलर के ही शूज कैरी किए हुए हैं. उनके खुले हुए लंबे बाल और चेहरे की मुस्कुराहट उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रही है.

धनाश्री वर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर इन तस्वीरों को शेयर करते कैप्शन लिखा है, 'बैक टू माय लव.' युजवेंद्र चहल इन दिनों आयरलैंड में मैच के लिए गए हुए हैं. बता दें कि इन तस्वीरों में धनाश्री के साथ उनकी एक दोस्त भी नजर आ रही हैं जिनके साथ वो मस्ती करती हुई देखी जा सकती हैं. धनाश्री की इन तस्वीरों पर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'भाभी जी प्रणाम'. तो वहीं कई फैंस धनाश्री की खूबसूरती देख उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं.

इसे भी देखें : फिल्म 'एक विलेन 2' के कई स्टार एक साथ आए नजर

Featured Video Of The Day
Ind Vs Pak: क्यों पाक टीम पर भारत है भारी? | Asia Cup | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon