युजवेंद्र चहल संग तलाक की खबरों के बीच धनाश्री वर्मा की लेटेस्ट फोटो वायरल, नेहा कक्कड़ के साथ पार्टी करते हुए कुछ यूं आईं नजर

धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने साल 2020 में शादी की थी, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धनाश्री वर्मा ने शेयर की नेहा कक्कड़ संग तस्वीरें
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा, जिन्होंने हाल ही में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक की अर्जी दाखिल की है. उन्होंने हाल ही में वुमन्स डे अपने करीबी दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर इस जश्न की खूब तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें धनाश्री वर्मा को सिंगर नेहा कक्कड़ और सोनू कक्कड़ के साथ एन्जॉय करते और डांस करते हुए देखा गया. तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, सिर्फ प्यार, दयालुता और सम्मान. हमेशा आभारी.

इससे पहले धनाश्री वर्मा को अभिषेक बच्चन की बी हैप्पी की स्क्रीनिंग में भी देखा गया था, जिसके वायरल वीडियो में कोरियोग्राफर सिनेमाघर से बाहर निकलते हुए नजर आई थीं. वहीं उन्होंने पैपराजी से कहा कि वह फिल्म देखने के बाद बहुत इमोशनल महसूस कर रही हैं. 

Advertisement

हाल ही में युजवेंद्र चहल से तलाक की खबरों के बीच कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि धनाश्री वर्मा ने क्रिकेटर से 60 करोड़ की एलीमनी मांगी है. हालांकि एक्ट्रेस के परिवार ने इन खबरों को खारिज करते हुए गलत खबरें फैलाने के लिए आगाह किया था. उन्होंने अपने बयान में कहा,"हम एलिमनी के बारे में किए जा रहे निराधार दावों से बेहद नाराज हैं. मैं बिल्कुल साफ  कर दूं- ऐसी कोई रकम कभी नहीं मांगी गई, न ही ऑफर की गई. इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. ऐसी अनवेरिफाइड जानकारी छापना बेहद गैरजिम्मेदाराना है, जो न केवल पक्षों को बल्कि उनके परिवारों को भी अनावश्यक अटकलों में घसीटती है. इस तरह की लापरवाह रिपोर्टिंग से सिर्फ़ नुकसान ही होता है, और हम मीडिया से आग्रह करते हैं कि वे गलत सूचना फैलाने से पहले संयम बरतें और फैक्ट की जांच करें और सभी की निजता का सम्मान करें." 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parsvottanasana l Pyramid Pose l रीढ़ की हड्डी की हर समस्या के लिए 'Best' हैं यह योगभ्यास