धनाश्री वर्मा एक शानदार कोरियोग्राफर हैं, और इसी वजह से वह यूट्यूब पर मशहूर भी हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनकी जबरदस्त फॉलोइंग है और वह अपने डांस से चुटकियों में फैन्स के दिल जीत लेती हैं. तभी तो उनके फैन्स को अकसर उनके नए डांस वीडियो का इंतजार रहता है. धनाश्री वर्मा ने नया डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह क्लासिक सुपरहिट सॉन्ग 'इक परदेसी मेरा दिल ले गया' के नए वर्जन पर जबरदस्त अंदाज में डांस कर रही हैं.
धनाश्री वर्मा ने इस डांस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'इक परदेसी के साथ सोमवार की सुस्ती को दूर भगाएं.' इस वीडियो में धनाश्री कोरियोग्राफर सुरेश मुकुंद के साथ डांस कर रही हैं. दोनों की डांस की जुगलबंदी देखने वाली है. इस वीडियो को कुछ ही मिनटों में 60 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और फैन्स लगातार कमेंट भी कर रहे हैं.
धनाश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की शादी 2000 में हुई थी. धनाश्री वर्मा यूट्यूबर होने के साथ ही डेंटिस्ट भी हैं. बताया जाता है कि 25 वर्षीय धनाश्री वर्मा का क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ इश्क लॉकडाउन के दौरान परवान चढ़ा था, और युजवेंद्र ने उनसे डांस भी सीखा था.
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान रियाद से मुंबई लौटे, सोहेल और आयुष भी थे टूर का हिस्सा