धनाश्री वर्मा ने रेड हील्स पहन 'बल्ले नी बल्ले' पर मेलविन लुईस के साथ किया डांस, फैन्स बोले- डेडली कॉम्बो...Video

धनाश्री वर्मा का एक नया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे मशहूर कोरियोग्राफर मेलविन लुइस के साथ 'बल्ले नी बल्ले' पंजाबी गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
धनाश्री वर्मा का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

अगर आप युजवेंद्र चहल की पत्नी और कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं, तो आप जानते ही होंगे कि वे एक बेहद शानदार डांसर हैं. धनाश्री अक्सर ट्रेंडिंग गानों पर थिरकते हुए खुद का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. ऐसे में धनाश्री वर्मा का एक नया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे मशहूर कोरियोग्राफर मेलविन लुइस के साथ 'बल्ले नी बल्ले' पंजाबी गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. धनाश्री के वायरल हो रहे इस डांस वीडियो पर फैन्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

इस वीडियो में आप मेलविन लुईस के साथ धनाश्री वर्मा को देख सकते हैं. वीडियो में धनाश्री का बड़ा ही कूल अंदाज देखने को मिल रहा है. धनाश्री ट्यूब ब्लैक टॉप, उसके ऊपर लॉन्ग स्लीवलेस श्रग और ब्लैक लूज पैन्ट्स में काफी कूल नजर आ रही हैं. रेड हील्स और खुले बालों में धनाश्री का स्वैग देखते ही बन रहा है. वीडियो में धनाश्री के स्मार्ट डांस मूव्स देखकर फैन्स हमेशा की तरह इम्प्रेस हो रहे हैं. शायद यही वजह है कि महज कुछ ही घंटों में वीडियो को लाखों की संख्या में लाइक्स मिल गए हैं.

इस डांस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'रेड हील्स और डांस मूव्स दोनों ही फायर हैं'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'डेडली कॉम्बो'. बता दें, 2020 में पेशे से कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा की शादी क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से हुई थी. दोनों की ये शादी खूब लाइमलाइट में रही थी.

ये भी देखें:शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर, दिशा पटानी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ये बॉलीवुड सेलेब्स


 
 

Featured Video Of The Day
BREAKING: PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से किया गया सम्मानित