धनाश्री वर्मा ने शाहिद कपूर के गाने पर किया जबरदस्त डांस, वायरल हुआ लेटेस्ट Video

युजवेंद्र चहल की पत्नी और मशहूर डांसर धनाश्री वर्मा का यह लेटेस्ट डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
धनाश्री वर्मा ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी और मशहूर डांसर धनाश्री वर्मा को पैशन के तौर पर लेती हैं. वो अकसर अपने डांस वीडियो अपने सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर शेयर करती हैं. उनके वीडियो को फैन्स खूब पसंद करते हैं और इस बात के इंतजार में रहते हैं कि धनाश्री वर्मा अपने लेटेस्ट डांस वीडियो कब पोस्ट करेंगी. अब चहल की पत्नी ने फिर से अपना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. डांसर धनाश्री के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

धनाश्री ने किया शानदार डांस
धनाश्री वर्मा ने अपने लेटेस्ट डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो अपने फवरेट रवि सोनी संग धमाकेदार अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. धनाश्री के वीडियो को अभी तक करीब 4 लाख बार देखा जा चुका है. और इस पर फैन्स के भी जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. धनाश्री वर्मा ने वैसे भी डांस से नया मुकाम हासिल किया है. कभी वो म्यूजिक वीडियो में नजर आती हैं तो कभी क्रिकेटरों संग डांस वीडियो शेयर करती हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग
चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा को इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वहीं, यूट्यूब पर भी उनके सब्सक्राइबर की संख्या 25 लाख से ज्यादा हो चुके हैं. धनाश्री वर्मा का हाल ही में 'ओये होये होये' सॉन्ग रिलीज हुआ है. गाने में धनाश्री और जस्सी गिल की केमिस्ट्री देखने लायक है. बता दें कि धनाश्री पेशे से एक डॉक्टर हैं, लेकिन डांस के जरिए भी उन्होंने अपनी जबरदस्त पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bijapur Naxal Attack: बीजापुर में नक्सली हमला, 2026 तक खत्म होगाी नक्सली समस्या?