धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) अपने पति युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की आईपीएल टीम (IPL 2021) आरसीबी (RCB) को खूब सपोर्ट करती हैं. आरसीबी का जब भी मैच होता है वो स्टेडियम पहुंच जाती हैं और टीम का हौसला बढ़ाती हैं. बुधवार को हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के मुकाबले में भी धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) पहुंची थीं. उन्होंने स्टेडियम में अपनी मौजूदगी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं.
धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) को तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वो मुस्कुराते हुए तस्वीरें क्लिक करवा रही हैं. साथ ही उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच हुए मैच को एपिक बताया है. बुधवार को हुए इस मैच में शाहबाज अहमद ने एक ओवर में तीन विकेट लेकर मैच की तस्वीर बदल दी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को आसान दिख रही जीत से वंचित करके छह रन से पटखनी दी.
बता दें कि धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का हाल ही में 'ओये होये होये' (Oye Hoye Hoye) सॉन्ग रिलीज हुआ है. गाने में धनाश्री वर्मा और जस्सी गिल की केमिस्ट्री देखने लायक है. धनाश्री वर्मा पेशे से एक डॉक्टर हैं, लेकिन डांस के जरिए भी उन्होंने अपनी जबरदस्त पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. धनाश्री वर्मा के जहां इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 34 लाख से ज्यादा है तो वहीं यू-ट्यूब पर भी उनके सब्सक्राइबर की संख्या 20 लाख हो चुके हैं.