धनाश्री वर्मा ने सगाई पर भाई के साथ ‘माही वे’ गाने पर यूं किया था Dance, वायरल हुआ खूबसूरत Video

धनाश्री ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वे अपने भाई के साथ देखी जा सकती हैं. वीडियो में धनाश्री भाई के साथ फिल्म कल हो न हो के गाने ‘माही वे’ पर डांस कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
धनाश्री वर्मा का भाई के साथ डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनाश्री वर्मा अपने शानदार डांस के लिए जानी जाती हैं. धनाश्री डॉक्टर होने के साथ-साथ एक मशहूर कोरियोग्राफर भी हैं. उन्हें डांस का कितना शौक है, इसका अंदाजा आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर लगा सकते हैं, जो उनके डांस वीडियोज से भरे हैं. धनाश्री के डांस वीडियो को उनके चाहने वाले भी खूब पसंद करते हैं और शायद यही वजह है कि उनका कोई भी वीडियो शेयर करते ही वायरल हो जाता है. धनाश्री वर्मा का एक नया डांस वीडियो सामने आया है, जिसे उन्होंने रक्षाबंधन के मौके पर शेयर किया है.

धनाश्री ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वे अपने भाई के साथ देखी जा सकती हैं. इस वीडियो में धनाश्री अपने भाई के साथ फिल्म कल हो न हो के गाने ‘माही वे' पर डांस कर रही हैं. अपनी सगाई पर धनाश्री ने भाई के साथ यह जबरदस्त डांस परफॉरमेंस दी थी. आप देख सकते हैं कि जितनी अच्छी डांसर धनाश्री खुद हैं, डांस के मामले में उनके भाई भी कुछ कम नहीं हैं. धनाश्री के भाई भी उन्हें डांस के मामले में कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

Advertisement

धनाश्री ने वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, ‘हम साथ डांस करते हैं, साथ गाते हैं, साथ हंसते हैं, साथ रोते हैं...लेकिन सबसे जरूरी एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं. हैप्पी रक्षाबंधन भैया. आपकी हर इच्छा पूरी हो'. धनाश्री के इस इमोशनल नोट ने लोगों का दिल जीत लिया है. वीडियो पर कुछ ही देर में 1 लाख 45 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ गए हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Seelampur Murder Case: शव की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग, गुस्साई भीड़ ने लगाया जाम