युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे आए दिनों अपने डांस वीडियो फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. उनके डांस वीडियो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा देते हैं. हाल ही में उनका एक डांस वीडियो सामने आया है जो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस वीडियो में वे बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. नेवी ब्लू कलर के इस लहंगे और घुंघराले बालों में उनका कोई जवाब नही हैं.
सोशल मीडिया पर छा गया धनाश्री का वीडियो
धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma Video) ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है इस वीडियो में वे फिल्म 'मिमी' के मोस्ट पॉपुलर गाने 'परम सुंदरी' पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनके धमाकेदार डांस स्टेप्स देख फैंस के साथ ही सेलेब्स भी उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'क्या बात है भाभी जी' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'परम सुंदरी' बता दें कि इस वीडियो को अभी तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
डॉक्टर और कोरियोग्राफर हैं धनाश्री
धनाश्री वर्मा पेशे से डेंटिस्ट हैं और इसके साथ ही वे कोरियोग्राफर भी हैं. सोशल मीडिया पर उनके आए दिन डांस वायरल होते रहते हैं. वे सोशल मीडिया का एक पॉपुलर फेस बनकर उभरी हैं. साल 2020 में धनाश्री ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से शादी रचाई थी.